Thursday, December 26, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली के जाफराबाद में नाबालिग की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही...

दिल्ली के जाफराबाद में नाबालिग की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही है हत्यारों की तलाश

नई दिल्ली, 12 जुलाई 2024। राजधानी दिल्ली के जाफराबाद में एक सनसनीखेज वारदात में 16 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दिल्ली के जाफराबाद में एक नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के पीछे क्या वजह रही, इसका पता लगाया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि नाबालिग कपड़े की दुकान में अपने दोस्त के साथ टी-शर्ट लेने पहुंचा था। इसी दौरान बाइक से आए हमलावरों ने दुकान के बाहर उसे गोली मार दी। यह घटना गुरुवार रात करीब 9:35 बजे जाफराबाद के मरकारी चौक के पास हुई। यहां 16 साल का लड़का अपने भाई और दोस्त के साथ गारमेंट शॉप में टी-शर्ट लेने गया था। दुकान के बाहर कुछ लोगों ने नाबालिग पर हमला कर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि हमलावर या तो वेलकम इलाके या कबीर नगर इलाके के रहने वाले हैं और वे एक-दूसरे को जानते थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments