Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeMCDओलंपिक बहिष्कार की मांग, विनेश फोगाट पर संजय सिंह का बयान

ओलंपिक बहिष्कार की मांग, विनेश फोगाट पर संजय सिंह का बयान

दिल्ली दर्पण 

नई दिल्ली, 8 अगस्त 2024 

चार बार की विश्व विजेता को हराया था विनेश फोगाट ने, क्यों नहीं किया भारत सरकार ने हस्तक्षेप।

100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर ओलंपिक में अयोग्य ठहराई विनेश फोगाट के साथ पूरा देश खड़ा है लेकिन इस घटना के अगले दिन बुधवार को ही उन्होंने कुश्ती से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया, इस पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट के साथ हुई इन साजिशों को देश कभी नहीं भूलेगा। 

इससे पहले भी संजय सिंह ने देश की सरकार को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने को कहा था और मांगे ना मानने पर ओलंपिक का बहिष्कार करने को कहा था। वही स्वाति मालीवाल ने भी एक ट्वीट के ज़रिए विनेश को अपना साथ दर्शाया है। 

विनेश फोगाट का इस तरह से ओलंपिक से बाहर होना सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी बहुत निराशाजनक है, वहीं इसी के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने देश की बेटी पर गर्व करते हुए विनेश फोगाट को एक सिल्वर मेडल विजेता वाले लाभ और सुविधाएं देने का भी ऐलान किया है।

ReplyForwardAdd reaction
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments