दिल्ली दर्पण टीवी, नयी दिल्ली
एमसीडी वार्ड चुनावो में बीजेपी का पलड़ा भारी होता नज़र आ रहा है। चुनावो से सही एक रात पहले मेयर डॉ शेली ओबेरॉय ने पीठासीन अध्यक्ष चुनने से इंकार कर दिया था। उसके कुछ ही देर बाद दिल्ली के एलजी को विशेष शक्तियां दी जाती है जिसमे वे चुनाव के लिए पीठासीन अध्यक्ष चुनते है। और अब बीजेपी आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ती नज़र आ रही है।
ऐसे में कहा जा सकता है की आम आदमी पार्टी की मेयर को चुनाव में होने वाली इस फेर बदल का अंदाज़ा लग गया था और उन्हें तयारी के लिए और समय चाहिए था लेकिन 19 महीनो से रुके वार्ड कमेटी के इन चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार थी इसलिए रातो रात फैसले और क़ानूनी शक्तियां बदलती दिखी।
हलाकि अभी 1 जोन का परिणाम आना बाकि है। लेकिन फिर भी बीजेपी 6 जोन में जीत हासिल कर चुकी है वही आम आदमी पार्टी 5 में। स्टैंडिंग कमेटी दिल्ली की व्यवस्था में कितना महत्वपूर्ण हिस्सा निभाती है ये इस हंगामे के बीच हुए इस चुनाव से पता लगाया जा सकता है।