Delhi l बीते शुक्रवार का दिन गोकुलपुरी के लिए बेहद ख़ास रहा जब एलजी वीके सक्सेना इलाके का दौरा करने पहुंचे . LG वीके सक्सेना के निरिक्षण से पहले सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग , Delhi नगर निगम , पीडब्ल्यूडी समेत कई विभागों के अधिकारी मशीनरी लेकर सुबह ही गोकुलपुरी के नाला रोड पर पहुंच गए.
LG के इस दौरे ने वो कर दिखाया जो पिछले दो सालो में नहीं हो पाया . LG के निरिक्षण से पहले ही सड़को के सारे गढ़ों को भर दिया गया. शाम को LG ने गोकुलपुरी थाने पास सांसद मनोज तिवारी के साथ सफाई का जायजा लिया . यह नाला वज़ीराबाद रोड से होते हुए शिव विहार जा रहा है. जो कि करीब 10 किलोमीटर लम्बा है. गोकुलपुरी के नाला रोड पर यातायात काफी व्यस्त रहता है.
निरिक्षण के दौरान LG ने उन समस्याओं को महसूस किया जिससे वहां के आम लोग परेशान रहते है. नाले के किनारे पड़ा कचड़ो का ढेर देख कर LG ने कहा कि, “यह किस तरह की सफाई है , ऐसी ही सफाई से बारिश के समय पर दिल्ली डूब जातीं है.
-अंशु ठाकुर , दिल्ली दर्पण टीवी