Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeDELHI POLICEDussehra के बाद घर लौट रहे दो भाइयो पर चाकू से हमला,...

Dussehra के बाद घर लौट रहे दो भाइयो पर चाकू से हमला, एक की मौत

संजीव गुप्ता,दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबोली में बीते रात को Dussehra से घर लौट रहे दो भाइयो पर चाकू से हमला किया गया , सूत्रों से पता चला है दोनो भाई 7 बजे मेला देखने गए थे ,8:30 बजे वापिस आ रहे थे तभी चाकू से हमला किया गया। आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे और चाकू से हमला किया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही दुसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है मरने वाले का नाम अंकुर है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है घायल भाई का नाम हिमांशु है जो अंकुर से छोटा है दोनो भाई हर्ष विहार थाना क्षेत्र के D block गली न. 6 प्रताप नगर इलाके के रहने वाले है। स्थानीय लोगो का कहना ये वारदात अचानक 8:45 बजे सबोली के राणा चोपाल के पास हुई जहा बाइक सवारों ने आकर 2 भाईयो पर चाकू से हमला किया ,रोडरेज में हत्या के मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है , सूत्रों से पता चला है लगभग 7 से 8 चाकू का वार किया गया है जिसमे मरने वाले को 2 चाकू मार गए एक गले पर, एक पेट पर जिसके बाद मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई लगभग रात 10 बजे क्राइम स्पॉट पर हर्ष विहार थाने की टीम पहुंची और कार्यवाही में जुटी,जिसमे टीम ने क्राइम स्पॉट का दौरा करते हुए एविडेंस की तलाश में लगी ताकि कोई सुराग मिल सके परन्तु अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है ,कार्यवाही के दौरान वहा के मौजूदा सीसीटीवी विडियो को खंगाला गया जिसमे घटना तो रिकॉर्ड हुई परंतु साफ मालूम नही चल पा रहा आखिर आरोपी कौन कौन है
हर्ष विहार के एसएचओ एवं नंद नगरी एसीपी भी क्राइम स्पॉट पर पहुंचे । कार्यवाही अभी जारी

Dussehra
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments