Tuesday, January 28, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi के Bholanath नगर में लगी आग,मौके पर 2 की दम घुटने...

Delhi के Bholanath नगर में लगी आग,मौके पर 2 की दम घुटने से मौत

संजीव गुप्ता, दिल्ली दर्पण टीवी,

Delhi में Shahdara इलाके के फर्श बाजार में आज सुबह घर मैं आग लगने से दो लोगो की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए है, मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर Resque कार्य शुरू किया जिसमें 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अब हालात को काबू पा लिया है जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल है।

Bholanath Nagar में सुबह 5:25 बजे Fire Call

Shahdara के भोलानाथ नगर से सुबह 5:25 मिनट पर दमकल विभाग को आग लगने की Call आई। बताया जा रहा है AC के Compressure फटने से मकान के तीसरी मंजिल पर आग लगी जो धीरे धीरे चौथी मंजिल तक पहुंच गई। मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़िया पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने राहत कार्य द्वारा 6 लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वहीं 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल है मकान में रहने वाले गुप्ता परिवार के मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई शिल्पी गुप्ता और बेटा प्रणव गुप्ता दोनों की मौत घर के अंदर दम घुटने से हुई। वही Fire के द्वारा Resque किए लोगो का इलाज नजदीकी जीटीबी अस्पताल में चल रहा है
आग लगने से पूरा घर का सामान जलकर खाग हो गया है और पुलिस ने माँ और बेटे की Body को पोस्टमॉटम के लिए जीटीबी अस्पताल को भेज दिया है वही घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल मैं चल रहा है और पुलिस और फायर जाँच मैं जुट गई है

घटना स्थल पर पहुंचे Vidhanb sabha Speaker evam Counsellor

घटना स्थल पर लगातार राजनीति पक्ष का भी दौरा चल रहा है जिसमें स्थानीय विधायक एवं विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल और निगम पार्षद भरत गौतम शामिल रहे जिन्होंने इस मुद्दे को लेकर अपना शोक जाहिर करते हुए कार्यवाही की मांग जल्द से जल्द की है रामनिवास गोयल ने मुआवजे को लेकर भी बात रखी है वहीं भरत गौतम का कहना है कि मैने कई बार इसको लेकर आगे पत्र लिखे क्योंकि मुझे अंदेशा था कि ऐसा होगा वहीं हुआ।

Shahdara में अवैध अधिक्रमण से दमकल को मौके पर पहुंचने में लगा समय

Ac में बलास्ट होने के बाद आग तीसरे मंजिल तक पहुंची । दमकल विभाग की call के बाद उन्हें Spot पर पहुंचने में लगा समय, बताया जा रहा है कि अवैध पार्किंग और Conjusted Area होने के कारण दमकल विभाग के अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचने में हुई देरी ,जिस कारण हुई 2 लोगो की मौके पर मौत अभी भी कार्यवाही जारी। सभी लाशों को पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया गया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments