Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRDelhi के दंगल में उतरी Congress, 8 November से Delhi में Nyay...

Delhi के दंगल में उतरी Congress, 8 November से Delhi में Nyay Yatra का आगाज़

-अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

Congress Party ने आगामी 2025 Vidhansabha के चुनावों में ताल ठोक दी है और भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिय है. विधानसभा चुनाव नज़दीक आने वाले है और कही न कही ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस विधानसभा चुनाव में Congress आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है लेकिन आज कांग्रेस की बातों ने कही न कही ये साफ़ कर दिया कि Congress इस विधानसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी.
और इसी को देखते हुए कांग्रेस द्वारा की जाने वाली Nyay Yatra का ऐलान भी कर दिया गया है जिसका Logo और T-shirt Jay Prakash Aggarwal द्वारा आज कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में लांच किया गया

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कि,”Delhi में जिस तरह का माहौल अभी है उसे लेकर हमारा संगठन हमेशा चर्चा करता है कि किस तरह से Delhi वालो कि समस्या का समाधान किया जाए जिससे वो 10 सालो से जूझ रहे है.”

Delhi Nyay Yatra क्यों ?

Devendra Yadav ने कहा कि, “जनता से जुड़ने के लिए और जनता कि एक एक बात सुनने के लिए हम माननीय Rahul Gandhi के नक़्शे कदम पर चलने को तैयार है. जिस तरह से राहुल गाँधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पद यात्रा की जिस दौरान गर्मी थी, बारिश हुई, बारश पड़ी यहाँ तक की आंतकी हमलो की धमकियाँ भी आयी. इसके बाद भी राहुल गाँधी ने देश को जोड़ने के लिए और देश की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के लिए जो यात्रा की वो इतिहास की सबसे सफल यात्रा रही.
और Delhi में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कुसाशन की वजह से हमे महसूस हुआ
कि दिल्ली में भी इस तरह की यात्रा करना बहुत जरूरी है. और इसी उपलक्ष में राहुल गाँधी के नक़्शे कदम पर चलते हुए आगामी 8 नवंबर से 4 दिसंबर तक Delhi में Delhi Nyay Yatra की जायेगी.”

Devendra Yadav ने कहा कि, ” इस दौरान हम Delhi की जनता से मिलेंगे , उनका हाल जानेंगे और उनसे बातचीत करेंगे. ताकि आने वाले चुनाव में हम जनता की दिक्कतों और परेशानियों को देखते हुए एक ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे.”

Congress द्वारा आयोजित यह न्याय यात्रा 8 November से Rajghat से शुरू की जायेगी और यह यात्रा 4 फेज में होगी . जिसमे पहले फेज में लगभग 16 विधानसभाओं में ये यात्रा की जायेगी.और दुसरे फेज की शुरुआत 15 नवंबर को होगी जो कि 20 नवंबर तक होगी जिसमे 18 विधानसभाओं को कवर किया जायेगा.
इसके पश्चात तीसरा फेज 22 नवंबर से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा और इसमें भी लगभग 16 विधानसभाओं में ये यात्रा निकली जायेगी. दिल्ली न्याय यात्रा का फाइनल फेज 29 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक किया जाएगा. जिसमे लगभग 20 विधानसभा को कवर किया जाएगा.

देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारी पूरी टीम दिन- रात जग कर इस यात्रा को सफल बनाने के लिए काम करेगी.

गौरतलब है कि 2013 के चुनावों के बाद चुनावों में मुकाबला बस आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच दिख रहा है. अब देखना यह होगा कि क्या कांग्रेस द्वारा की जाने वाली इस न्याय यात्रा से क्या कांग्रेस आगामी 2025 के विधान सभा चुनावों में अपना वजूद बना पाती है या नहीं ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments