Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRRajghat पर वृद्धा Pension के लिए BJP ने AAP को घेरा, क्यों...

Rajghat पर वृद्धा Pension के लिए BJP ने AAP को घेरा, क्यों नहीं मिली 7 साल से वृद्धा Pension?

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

चुनावों की तारीख जैसे जैसे नज़दीक आ रही है सियासी हलचल भी काफी तेज़ होती दिखाई दे रही है.
बीते दिन Bhartiya Janta Party ने बुजुर्गों की पेंशन ना देने का आरोप लगते हुए दिल्ली सरकार के खिलाफ Rajghat पर प्रदर्शन किया. BJP का कहना है कि पिछले 7 वर्षो से करीब पांच लाख बुजुर्गों के पेंशन आवेदन लंबित है. इन सभी को पेंशन देने और इसकी राशि बढ़ने कि मांग को लेकर BJP विधायकों ने Rajghat के बाहर धरना प्रदर्शन किया.

Virendra Sachdeva का आप पर पलटवार

प्रदेश अध्यक्ष Virendra Sachdeva ने कहा कि, दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री आवास पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है परन्तु बुजुर्गों को पेंशन नहीं दे रही है. पेंशन बुजुर्गो का अधिकार है और Aam Adami Party के नेता बस जनता से झूठे वादे करते है और हमेशा यही करते रहेंगे. Virendra Sachdeva ने आगे कहा कि बुजुर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिए BJP संघर्ष करेगी और जब तक उनको उनका अधिकार नहीं मिल जाता वो यह लड़ाई ज़ारी रखेंगे.

Vidhan Sabha में नेता प्रतिपक्ष Virendra Sachdeva ने कहा कि, “हमारी डिमांड है कि बुजुर्गों को पेंशन दी जाए. पिछले काफी समय से बुजुर्गों को पेंशन नहीं दी गई. यह मांग हमने 27 सितंबर को Vidhan Sabha के अंदर भी उठाई थी. Aam Adami Party की सरकार गूंगी बहरी है और जानबूझकर Delhi में आयुष्मान योजना को भी लागू नहीं किया जा रहा.”

rajghat

दिल्ली के Rajghat पर बताया सच

Delhi BJP विधायक Abhay Verma ने कहा कि हम Delhi के लोगों को बताने आये है कि Arvind Kejriwal कितना झूठ बोलते है. यह लोग बुजुर्गों कि पेंशन के साथ खिलवाड़ कर रहे है. पिछले 7 सालों से एक भी आदमी को पेंशन नहीं मिली है. और हम यह दावा करते है कि हमारी सरकार आने के बाद हम इस पेंशन रकम को 5000 कर देंगे .

अब देखना यह होगा कि BJP के इस प्रदर्शन के बाद क्या Aam Adami Party इस पर कोई टिप्पणी करती है या नहीं. और अब जब Vidhan Sabha चुनाव नज़दीक है तो क्या Aam Adami Party इसे लेकर कोई हम फैसला करेगी या नहीं ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments