Friday, January 24, 2025
spot_img
Homeअन्यPraja Foundation की Report में 8 विधायक हुए Fail….

Praja Foundation की Report में 8 विधायक हुए Fail….

पूनम कोरी, दिल्ली दर्पण टीवी

Delhi Vidhan sabha के विधायकों की Report जारी कर दी गयी है . आपको बता दे कि विधायकों की Report हर साल Praja Foundation के द्वारा जारी की जाती है . Praja Foundation के द्वारा Vidhan sabha के विधायकों की Report निकाली गयी तो Report के अनुसार दावा किया गया कि March 2023 से लेकर April 2024 के बीच यानि कि पुरे एक साल के समय में 8 विधायकों ने सदन में एक भी मुद्दा नहीं उठाया और 2 विधायकों ने तो पिछले 4 साल में Vidhan sabha के भीतर एक भी मुद्दा नहीं उठाया . Report में Delhi Vidhan sabha के विधायकों के कुल प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई है। औसत अंक भी 49.29 Percent पर आ गया है।

कौन सा विधायक है अव्वल ?

Praja Foundation Report के अनुसार सदन के मुद्दे के मामले में Delhi Vidhan sabha BJP के विधायक Ramveer Singh Bidhuri ने 81.81 Percent से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जो कि अब सदन भी बन गये है. बताया जा रहा है कि Aam Aadmi Party के विधायक Bhupinder Singh June ने 78.77 Percent से दूसरा स्थान प्राप्त किया वही तीसरे स्थान की बात की जाये तो Aam Aadmi Party के ही विधायक Rajesh Gupta ने 74.55 Percent से तीसरा स्थान प्राप्त किया. BJP के विधायक Ramveer Singh Bidhuri और Aam Aadmi Party के विधायक Bhupinder Singh June और विधायक Rajesh Gupta तीनो ही विधायकों ने Vidhan sabha में बहुत बेहतर प्रदर्शन दिया है . विधायकों ने अपने कर्तव्यो को बखूबी ढंग से निभाया है .

2022 और 2023 के आकड़े

Praja Foundation ने विधायकों की Report 17 मार्च 2023 से लेकर 8 March 2024 तक जारी की और यह दावा किया कि Vidhan sabha में पिछली साल की तुलना में इस बार विधायकों का औसत अंक में काफी गिरावट हुई है .बात की जाये 7वी Vidhan sabha की तो यहाँ विधायकों का प्रर्दशन काफी चिंताजनक था . पिछले बार की Report के बारे में बताया जाये तो 2022 में औसत अंक 51.30 Percent था लेकिन 2023 में घटकर 50.90 पर आ गया था और 2024 में इससे और कम 49.29 Percent औसत दर्ज किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments