Tuesday, December 3, 2024
spot_img
Homeदिल्ली NCRकब है Dhanteras, शुभ मुहूर्त और क्या खरीदने से होगी धन में...

कब है Dhanteras, शुभ मुहूर्त और क्या खरीदने से होगी धन में बरकत

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

Diwali का पर्व आने वाला है और चारो तरफ इस त्यौहार की धूम देखने को मिल रही है. Dhanteras से ही Diwali शुरू हो जाती है. हिन्दू धर्म में Dhanteras का बहुत महत्व होता है. हर साल Dhanteras का त्यौहार कार्तिक मास के कृष्णा पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवन धन्वंतरि के साथ साथ धन की देवी Lakshmi और धन के देवता Kuber की पूजा की जाती है. इस दिन लोग सोना , चांदी या बर्तन खरीदते है.
वहीँ इस साल Dhanteras की दो तिथि होने के कारण लोग बहुत कंफ्यूज है कि वो कब धनतेरस की पूजा करे और सोना- चाँदी ख़रीदे. तो चलिए जानते है कि आखिर Dhanteras किस दिन है, शुभ मुहूर्त कौन सा है और क्या है इस दिन की पूजा के विधि विधान क्या है ?

Dhanteras की तिथि और शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल त्रयोदशी तिथि की शुरुआत मंगलवार 29 October, 2024 की सुबह 10 बजकर 31 मिनट से होगी. जो कि बुधवार 30 October, 2024 को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट रहेगी. चूंकि Dhanteras की पूजा शाम को ही होती है ऐसे में 29 October को ही ये त्योहार मनाया जाएगा.

वैदिक पंचांग के अनुसार, Dhanteras के लिए पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त मंगलवार 29 October की शाम 6 बजकर 31 मिनट से लेकर 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.

पूजा की विधि

Dhanteras के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के पश्चात साफ़ वस्त्र धारण करने चाहिए.इसके बाद अपने पूजा घर को साफ़ करने के बाद एक चौकी पर माता Lakshmi और Kuber देवता की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए. और फल, मिठाई और मखाने की खीर का भोग लगाना चाहिए. इसके पश्चात भगवन की आरती करनी चाहिए.

Dhanteras पर क्या खरीदना होता है शुभ ?

Dhanteras पर खरीदारी का बहुत ज़्यादा प्रचलन है. तो ऐसी कोनसी चीज़े है जो Dhanteras के दिन खरीदनी चाहिए जिससे लाभ हो . तो आइये जानते है

  • सोना – इस दिन सोने के आभूषण खरीदने की परंपरा है. सोना लक्समी जी का प्रतिक है इसलिए इस दिन सोना खरीदना चाहिए.
  • चांदी – इस दिन चांदी खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. लोग इस दिन चांदी के सिक्के खरीदते है जिस पर माता लक्ष्मी और कुबेर की आकृति होती है.
  • बर्तन – इस दिन लोग पुराने बर्तन बदलकर यथाशक्ति ताम्बे, चांदी, पीतल के नए बर्तन खरीदते है. पीतल के बर्तन लक्ष्मी और बृहस्पति के प्रतिक है. और अगर आप इस दिन सोने के बर्तन नहीं खरीद पा रहे है तो पीतल के बर्तन ज़रूर ख़रीदे.
  • धनिया – इस दिन सबूत धनिया खरीदना चाहिए. धनतेरस के दिन सबूत धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
  • नए वस्त्र – इस दिन दिवाली पर पहनने के लिए नए वस्त्र खरीदने की भी परंपरा है.
  • लक्ष्मी – गणेश जी की मूर्ति – इस दिन दिवाली की पूजा के लिए माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की भी मूर्ति खरीदी जाती है और धनतेरस के दिन भगवान धन्वन्तरी की भी मूर्ति खरीदी जाती है.
  • खिलोने – इस दिन बच्चो के लिए नए खिलोने भी ख़रीदे जाते है. कहते है कि अगर बच्चे खुश होते है तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बानी रहती है.
  • खीलबताशे – इस दिन खील बताशे खरीदने कि भी परंपरा है. कहा जाता है कि खील बताशे खरीदने से घर में खुशियों का आगमन होता है.
  • गोमती चक्र और कोड़िया– इस दिन बच्चो कि सुरक्षा के लिए गोमती चक्र और धन समृद्धि बढ़ाने के लिए कोड़िया भी खरीदी जाती है.
  • झाड़ू – इस दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है ऐसा करने से साल भर नकारात्मक ऊर्जा घर के बहार रहती है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments