-नैंसी कुमारी , दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली। चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में छठ घाट के निर्माण और साफ़ सफाई पर हुए राजनैतिक हंगामे और घमासान के बाद बीजेपी ने दिल्ली सरकार के मंत्री और उनकी पार्टी को सनातन विरोधी करार दिया है। बीजेपी का आरोप है की सौरभ भारद्वाज ने अपने गुंडों के साथ छठ घाट पहुंचकर छठपूजा के लिए हो रही तैयारिओं में बाधा पहुंचाई और अपने गुंडों के साथ छठ समिति के लोगों के साथ मारपीट की है। दिल्ली बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि छठ पूजा समिति ने सितंबर में ही डीडीए से अनुमति ले ली थी। उसी अनुमति के आधार पर पूर्वांचल के लोग घाट के निर्माण और साफ़ सफाई का काम कर रहे थे। उसी वक्त सौरभ भारद्वाज अपने कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और समिति के लोगों के साथ मारपीट की और काम रुकवाने का प्रयास किया।
संतोष ओझा ने कहा की इस घटना की जानकारी जैसे ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द सचदेवा को मिली तो उनके आदेश पर पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ता भारी संख्या में वहां पहुंचे और छठपूजा समिति के समर्थन में अपना विरोध दर्ज़ करवाया। इस विरोध प्रदर्शन में नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी पहुंची और उन्होंने छठपूजा समिति के लोगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह घटना केजरीवाल और उनके मंत्री सौरभ भारद्वाज के सनातन के प्रति घोर विरोधी मानसिकता का परिचायक है। संतोष ओझा ने कहा कि बांसुरी स्वराज ने अपने सामने छठ घाट के निर्माण कार्य को पुनः शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल सतपुला पार्क का ही नहीं है बल्कि दिल्ली में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी छठ पूजा में बाधा पहुंचा रही है। भारतीय जनता पार्टी उनकी मंशा को पूरा नहीं होने देगी।
संतोष ओझा ने कहा कि जन सेवा समिति की अगुवाई में लोग यहाँ पिछले 16 साल से पूजा कर रहे है। आस्था के पर्व छत पर्व पर पूर्वांचल के हज़ारों लोग पूजा के लिए यहाँ आते है। लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज यहाँ छठ पूजा ना केवल राजनीति कर रहे है बल्कि पूर्वांचल के लोगों की आस्था पर भी आघात कर रहे है। दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता इसे कतई बर्दास्त नहीं करेंगे।