अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अरविन्द केजरीवाल लगातार जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे है l इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के ऑटो ड्राइवर्स को लुभाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कल शाम दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों को चाय पर चर्चा करने के लिए अपने आवास पर बुलाया था। इसके बाद वहां एक ड्राइवर ने उन्हें अपने घर पर खाने के लिए आमंत्रित किया। केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता संग लंच के लिए वहां गए और वहां ऑटो ड्राइवरों को लेकर पांच बड़े ऐलान किए हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने ऑटो चालकों को दीं सौगात
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी भी ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी पर सरकार की तरफ से उन्हें एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा हर ऑटो ड्राइवर का 10 लाख तक का इंश्योरेंस कराया जाएगा। साल में दो बार ऑटो ड्राइवरों की वर्दी के लिए 2500 रुपए दिए जाएंगे। पूछो ऐप को फिर से चालू किया जाएगा। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा भी केजरीवाल सरकार उठाएगी।
ऑटो वालों से पुराना रिश्ता
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि ऑटो वालों से उनका पुराना रिश्ता है। साल 2013 में जब मेरी पार्टी बनी थी, तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय दिल्ली में ऑटोवाले को दुत्कारा जाता था। तब मैंने ऑटोवाले के समर्थन में सभा की थी और कहा था कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी, तो हम सिस्टम ठीक करेंगे। दिल्ली में आपकी मदद से हमारी सरकार बनी और हमने काफी काम भी किए। बीते कल मैंने ऑटो वाले भाईयों के साथ चाय पर चर्चा की। उन्होंने मुझे खाने पर आमंत्रित किया। मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है, इन भाईयों ने मुझे अच्छा खाना खिलाया। मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है।