अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो चालकों से बातचीत की और कहा कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भ्रष्ट आम आदमी पार्टी सरकार को हटाने और भाजपा को सत्ता में लाने का संकल्प लिया है. सचदेवा ने एक्स पर लिखा, “अब हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम अपने तौर-तरीके बदलेंगे. हमें बहाने नहीं, बदलाव चाहिए. हमें दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहिए. आज प्रदेश कार्यालय में ऑटो चालकों ने भाजपा को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया. अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार ने वर्षों तक ऑटो चालकों का शोषण किया.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में ऑटो चालकों की हम भूमिका होती है. पिछले 10 वर्षो में अरविन्द केजरीवाल ने ऑटो चालकों को सिर्फ धोखा दिया है. और अगर दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो ऑटो चालकों की समस्या दूर की जायेगी. यह बात वीरेंद्र सचदेवा ने ऑटो चालकों की रैली शुरू होने से पहले की.
अरविन्द केजरीवाल से नाराज़ ऑटो चालक
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने ऑटो चालकों से पूरी दिल्ली में स्टैंड बनाने , परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार दूर करने , दलालों को जेल भेजने व ऑटो ज़ब्त करने पर पूरी तरह से रोक लगाने का वादा किया था. साथ ही वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ऑटो ज़ब्त करने पर पूर्ण रोक लगाने के अलावा परिवहन विभाग में रिश्वतखोरी बंद करवाने का दावा किया था. और अरविन्द केजरीवाल ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. जिसकी वजह से ऑटो चालकों में बहुत गुस्सा है.
भाजपा इनकी परेशानी समझती है. विधानसभा चुनाव में ऑटो वाले भाजपा के साथ है. इसके बाद वीरेंद्र सचदेवा ने भाजपा कार्यालय के बाहर से ऑटो चालकों को रावण किया. इस दौरान यूनियन के नेता राजेंद्र सोनी , विनोद भाटिया, सूरज वैध , आरिफ मोहम्मद , राकेश आनंद , प्राथना कुमारी, भाजपा उपाध्यक्ष राजकुमार भाटिया एवं निगम पार्षद संदीप कपूर भी मौजूद थे.