: विजय ठाकुर , दिल्ली दर्पण
राजधानी दिल्ली में जैसे – जैसे चुनाव की तारीक़ नज़दीक आती जा रही है , चुनावी सरगर्मिया तेज़ होती जा रही है। आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार पद यात्रा दिल्ली के विभिन्न विधानसभाओं में की जा रही है।
हाईलाइट :
: तिलक नगर पहुची Cm आतिशी
: बोली हमने बिजली हाफ, पानी माफ़ किया
: दिल्ली एक लौता शहर जहां 24 घंटे बिजली
: अब सरकारी स्कूल के बच्चे IIT निकाल रहे रहें हैं
17 दिसंबर को शाम 4.30 बजे दिल्ली के तिलक नगर में अरविंद केजरीवाल का आना तय था , परंतु मुख़्यमंत्री आतशी ने मंच से बताया की अरविन्द केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं हैं इस कारण वो नहीं आ पाए , हालिका आप लोगो के प्यार और आशीर्वीद को देखते हुए उन्होने मुझे आपके बीच भेजा है। आप लोगो ने हमारी पार्टी को लगातार 2013 से समर्थन दिया है , इस से ये बात साफ़ हो जाती है की तिलक नगर के जनता को आम आदमी पार्टी की पॉलिसी और अरविन्द केजरीवाल की गारंटी पर विश्वास हैं।
केजरीवाल ने जो कहा , वो किया
मुख़्यमंत्री आतशी ने मंच पर से कहा की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगो से जो वादा किया वो कर दिखाया है। हमारी सरकार ने दिल्ली के लोगो से फ्री पानी और बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था पिछले १० साल की सरकार में हमने वादा पूरा किया। AAP सरकार ने कहा था स्कूल ठीक कर देंगे हमने ठीक कर दिया , आज़ सरकारी स्कूल के बच्चे IIT ,JEE जैसे एग्जाम भी निकाल रहे हैं। अब प्राइवेट स्कूल के बच्चों को जो फैसिलिटीज़ नहीं मिल पाती वो सरकारी स्कूल के बच्चो को मिल रही हैं , इस से ये बात जाहिर हो जाती है की दिल्ली की सरकार दिल्ली के लोगो के लिए बाकी की सरकारों से बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं। आज़ उत्तरप्रदेश में 7 से 8 घंटे के पावर कट लगते है लेखिन दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली आती है। यहीं हमारी सरकार की उपलब्धि हैं। पहले सरकारी स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए टेबल नहीं हुआ करती थी , बच्चों को नीचे पर्स पर बैठना पड़ता था। उनके लिए स्कूल में किसी भी प्रकार के फैसिलिटीज़ नहीं होती थी। हमने पिछले 10 सालों में इन सब चीजों पर ध्यान दिया है , काम किया है और आगे भी इसी प्रकार काम करेंगे।
तिलक नगर विधानसभा जनता का आभार : दिल्ली Cm
मुख़्यमंत्री आतिशी ने तिलक नगर पहुँच कर तिलक नगर के जनता का आभार जताते हुए बतया के आपने पिछले ३ बार से लगातार आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है , हम उम्मीद करते है की आप आगे भी हमे इसी प्रकार समर्थन देंगे। आपको बता दे 2013 से लगातार तिलक नगर विधानसभा में आप पार्टी को यहाँ की जनता ने समर्थन दिया है , चुकीं इस सीट पर ज्यादातर सिक समुदाय की संख्या है तो आप ने भी यहाँ से MLA का उमीदवार हर बार एक सिख चेहर को ही मौका दिया है और इसका फयदा आम आदमी पार्टी को मिला है। यहाँ से लगातार जनरैल सिंह ३ बार के विधायक है और आप ने फिर से उन्हें MLA का टिकट देकर एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाया हैं। अब देखने वाली बात होगी की उनके विधायक फिर से जीत पाते है या बीजेपी कुछ कमाल कर पाती है क्योंकि बीजेपी के उम्मीदवारो ने भी तिलक नगर की जनता को खूब लुभाया है।