Wednesday, December 18, 2024
spot_img
Homeअन्यबाबा साहब आंबेडकर पर अमित शाह के शब्दों पर बड़के कांग्रेस और...

बाबा साहब आंबेडकर पर अमित शाह के शब्दों पर बड़के कांग्रेस और खड़के

NANCY KUMARI , DELHI DARPAN TV

गृहमंत्री Amit Shah की टिप्पणी : मोदी सरकार के मंत्रीगण ये कान खोलकर समझ लें कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी भगवान से कम नहीं हैं। पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भड़कते हुए कहा की अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है. हम उनके इस्तीफा की मांग करते हैं. शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. खरगे ने कहा, जब अमित शाह बाबा साहेब के बारे में बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि जितनी बार आप आंबेडकर का नाम लेते हो उतनी बार भगवान का नाम लेते तो 7 बार स्वर्ग जाते.

खड़के ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, गृहमंत्री Amit shah ने जो भरे सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है, उससे यह एक बार फिर सिद्ध हो गया है कि बीजेपी और आरएसएस तिरंगे खिलाफ थे। उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया। इसका जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान मंगलवार 17 दिसंबर को अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “अभी यह एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर इतना नाम भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” इस बयान पर राहुल गांधी ने भी गृह मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है, मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ बेशक होगी ही।

Amit shah के बाद Modi को भी लिया लपेटे में

Modi सरकार के मंत्रीगण ये कान खोलकर समझ लें कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी भगवान से कम नहीं हैं। वह दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक व ग़रीबों के मसीहा हैं और हमेशा रहेंगे।
साथ ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Arvind kejriwal ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, देखिए कैसे Amit shah जी संसद में बाबा साहेब आंबेडकर का मजाक उड़ा रहे हैं. इन बीजेपी वालों को इतना अहंकार हो गया कि ये किसी को कुछ नहीं समझते. हां, Amit shah जी. बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं, लेकिन बाबा साहेब का संविधान ना होता तो आप लोग तो दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने ही ना देते. बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. जय भीम.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments