अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
शनिवार की सुबह दिल्ली के शाहदरा में बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. यह घटना शाहदरा स्थित फर्श बाजार की है. जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह वर्तन व्यापारी था. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे. उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है. इस बारे में जानकारी नहीं मिली है.
शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं. वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे. बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है. आगे की जांच जारी है.
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को जंगल राज बना दिया. चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं. बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही. दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.”