Saturday, January 4, 2025
spot_img
Homeअन्य Ethical Business Group | कारोबार की कामयाबी का मंत्र ,नववर्ष पर  फैमिली "...

 Ethical Business Group | कारोबार की कामयाबी का मंत्र ,नववर्ष पर  फैमिली ” गेट-टुगेदर आयोजन 

–  अंशु ठाकुर 

दिल्ली।  दिल्ली एनसीआर में कारोबारी और कामकाजी लोगों का ग्रुप “एथिकल बिज़नेस ग्रुप ” परस्पर बिज़नेस ही नहीं करता बल्कि पारिवारिक माहौल में मेलजोल और मस्ती के माहौल में नेटवर्किंग का अवसर भी देता है।  नयी साल से पूर्व ऐसा है एक आयोजन जीटी करनाल रोड पर स्थित एक बैंक्वेट हाल में किया। एकता और भाईचारे की भावना और मस्ती मनोरंजन व पारिवारिक माहौल में हुए इस आयोजन में EGB के सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर कारोबार , समाज और सियासत जगत से जुड़े कई बड़े नाम विशेष रूप से शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से ईजीबी के संस्थापक संजीव गर्ग , बीजेपी नेता अशोक गोयल देवराह , संजीव शर्मा , केशव पुरम जोन चैयरमैन सुशील जोंटी , अमन अग्रवाल , राधेश्याम गोयल, शिक्षाविद राजीव गुप्ता  , बबलेश पंडित , मनोज गुप्ता , मौजूद रहे। 

“एथिकल बिज़नेस ग्रुप ”  ( EGB ) के संस्थापक संजीव गर्ग ने कहा कि करीब दर्जन भर सदस्यों के साथ शुरू हुआ “एथिकल बिज़नेस ग्रुप ” में अब 450 सदस्य है। इस ग्रुप के गठन के पीछे मंशा थी की हम लोग नैतिकता, सिद्धांत ,एकता और भाईचारे के माहौल में परस्पर व्यापार और कारोबार करें। हम एक ऐसा परिवार बनायें जो आपस में व्यापार कारोबारी ही नहीं करें बल्कि एक दूसरे का सहयोग भी करें। अब हमने तय किया कि हम समय समय पर फैमिली गेट टुगेदर भी करें। अब नए साल पर हमने उसी की शुरुआत की है। 

“एथिकल बिज़नेस ग्रुप ” की इस गेट- टुगेदर में हर उम्र के लोग शामिल थे।  सभी के लिए  मनोरंजन के लिए तरह तरह के इंतजाम थे। इनके बीच मशहूर कॉमेडियन दीपक सैनी ने देश के बड़े बड़े नेताओं और बाबाओं की मिमिक्री कर लोगों को जमकर हंसाया। गीत-संगीत के साथ लोगों ने जमकर डांस  भी किया। देर शाम तक लोग जमकर थिरके और फिर स्वादिष्ट खाने का मजा लिया। 

“एथिकल बिज़नेस ग्रुप ” अपने नाम को सार्थक कर रहा है। इसके सदस्य सनातन और राष्ट्र को आगे रखकर चलते है , यही वजह है कि हर शनिवार को होने वाली ईजीबी की साप्ताहिक मीटिंग की शुरुआत राष्ट्रगान -हनुमान चालीसा से होती है। इसके अलावा समय समय पर होने वाले ऐसे आयोजन सभी को लुभा रहे है और इनके बीच विश्वाश बढ़ा रहे है। यही विश्वाश सबके कारोबारों को भी बढ़ा रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments