Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homedelhi election 2025दिल्ली LG का आभार , "आप " पर प्रहार - मुंडका विधायक ने...

दिल्ली LG का आभार , “आप ” पर प्रहार – मुंडका विधायक ने 114 करोड़ नाले का उद्घटान कर दिया बगावत का ऐलान 

– दिल्ली दर्पब ब्यूरो 

दिल्ली। मुंडका से आम आदमी पार्टी के विधायक धर्मपाल लकड़ा ने कुछ दिन पहले  दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिथि को पत्र लिखकर मांग की थी कि वे मुंडका रोहतक रोड पर ड्रेन का उद्घाटन अचार संहिता लगाने से पहले कर दें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह काम फिर रुक जायेगा और उनके चार साल की भागदौड़ और मेहनत पर पानी फिर जायेगा। मुख्यमंत्री की तरफ से कोई जबाब नहीं जाया तो आज विधायक धर्मपाल लकड़ा ने खुद ही 114 करोड़ के लगत से बनाने वाले नाले का उद्घाटन कर दिया। धर्मपाल लाकड़ा ने इस  मौके पर एलजी विनय सेक्ससेना का धन्यवाद  किया उन्होंने इस जरूरत को समझा और अधिकारीयों को निर्देश दिया। उन्होंने दवा किया कि यह सरकारी उद्घाटन था और दो दिन में ही काम भी शुरू हो जाएगा।  PWD अधिकारीयों की मौजूदगी में हुए इस उद्घाटन पर बड़े संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक धर्मपाल लकड़ा ने दिल्ली सरकार पर तो मुंडका के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया ही ,साथ ही पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन पर भी आरोप लगाया की उन्होंने मुंडका के विकास कार्य इस लिए नहीं होने दिए की वे इसके बदले  में कुछ चाहते थे। उनका इशारा करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को मजूर करने के बदले कमीशन की ओर था। उन्होंने इनका इशारा नहीं समझा तो मुंडका के सभी विकास कार्य लटके रहे।  धर्मपाल लकड़ा ने तीन साल पहले मीडिया में इस पर आवाज भी उठाई थी पर और आरोप भी लगाया था की आम आदमी पार्टी सरकार मुंडका के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसका नतीजा यह हुआ कि आम आदमी पार्टी ने  उनकी टिकट ही काट दी। 

विधायक धर्मपाल लकड़ा ने कहा की अब वे इस सरकार का हिस्सा नहीं है लेकिन आने वाली सरकार में उनकी भूमिका होगी। जाहिर है उन्होंने यह ऐलान कर दिया कि वे विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे है। क्या निर्दलीय उम्मीदवार होंगे या किसी पार्टी से , इस वाल पर उन्होंने कहा कि एक पार्टी की तरफ से ऑफर आया है , लेकिन अंतिम फैसला वे गाँव के बुजुर्गों और क्षेत्र के प्रमुख लोगों से विचार विमर्श के बाद ही लेंगे। 

धर्मपाल लकड़ा के ये तेवर आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments