Sunday, March 23, 2025
spot_img
Homedelhi election 2025कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री ?

कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री ?

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. सोमवार को बीजेपी द्वारा एक बैठक बाले गयी है जिसमे विधायक दाल को फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब यह बैठक 20 फ़रवरी को या उसके बाद होने की कुछ संभावना है. ऐसे में दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कोण होगा इसके लिए अभी सबको और इंतज़ार करना होगा.

इसे पहले रविवार को दोपहर में ये खबर आयी थी कि बीजेपी ने सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों ने इसकी पुष्टि भी कर दी थी और बताया था कि बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में दोपहर तीन बजे बैठक होगी. जिसमे विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा और उसके बाद एलजी के पास जा कर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. पार्टी के विधायकों को भी यह सन्देश दे दिया गया था कि सोमवार को उन्हें दिल्ली में ही रहना है. शाम तक ऐसी खबरें सामने आयी कि विधायक दल की बैठक के बाद मंगलवार को को शपथ ग्रहण समारोह भी हो सकता है . लेकिन फिर भी रात को यह खबर आयी कि विधायक दल की बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बैठक को अभी स्थगित कर दिया गया है और अब 20 तारीख को या उसके बाद बैठक बुलाई जायेगी. कारण यह बताया गया कि 19 तारीख को दिल्ली के झंडेवालान में आरएसएस के नवनिर्मित मुख्यालय का उद्धघाटन होना है, जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. इसी वजह से अब 20 तारीख के बाद निर्णय लिया जाएगा.

हालाँकि विधायक दल कि बैठक को टालने के पीछे एक बड़ा कारण ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की राते हुए हादसे को भी माना जा रहा है. जिसमे 18 लोगों की मौत हो गयी थी. मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए बीजेपी ने रविवार को अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिए थे. ऐसे में इतने बड़े हादसे के बाद बीजेपी दिल्ली की जनता के बीच ये सन्देश नहीं देना चाहती कि उसे लोगों कि कोई परवाह नहीं है. विपक्ष भी इसे एक मुद्दा बनाकर बीजेपी पर संवेदनहीनता का आरोप लगाता. केंद्रीय नेतृत्व भी यही चाहता है कि शपथ ग्रहण समारोह अब आरएसएस मुख्यालय के उद्धघाटन कार्यक्रम के बाद ही हो.

ऐसे में पार्टी ने सरकार के गठन की प्रक्रिया को फ़िलहाल कुछ दिन के लिए स्थगित करने का सोचा. हालाँकि, मुख्यमंत्री के चयन और सरकार के गठन में हो रही देरी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार सवाल उठा रही है क्यूंकि दिल्ली में चुनाव के नतीजे आये 8 दिन हो गए है. लेकिन अभी तक विधायक दल की बैठक तक नहीं हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments