अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
रेखा गुप्ता अब दिल्ली की मुख्यमंत्री बन चुकी है. आज रेखा गुप्ता ने अपने 6 कैबिनेट मंत्री के साथ दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले है . जबसे रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा हुई है तबसे ही लोग सोशल मीडिया पर रेखा गुप्ता की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा कर रहे है. हर कोई उनकी फॅमिली, करियर हिस्ट्री , और पर्सनल लाइफ से जुडी तमाम चीज़े जानना चाहता है.
बात करे रेखा गुप्ता के पति की तो उनके पति का नाम मनीष गुप्ता है. मनीष गुप्ता पेशे से एक स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी हैं। उन्होंने राजनीति में हमेशा अपनी पत्नी का सहयोग किया। शादी के बाद भी रेखा राजनीतिक जीवन से दूर नहीं रह पाईं और साल 2007 में उन्हें पीतमपुरा से पार्षद चुन लिया गया। साल 2025 में जब विधानसभा चुनाव हुए तो दूसरी बार रेखा गुप्ता को दिल्ली की शालीमार बाग सीट से विधायक चुना गया। बता दें कि रेखा गुप्ता की शादी मनीष गुप्ता से 28 जून 1998 को हुई थी। उनके दो बेटे हैं। जिनमें से बेटे का नाम निकुंज गुप्ता है और बेटी का नाम हर्षिता गुप्ता है। उनके बेटे निकुंज अभी पढ़ाई कर रहे हैं और हर्षिता अपने पिता की ही तरह बिजनेस में साथ ,में काम करत्ती है.

बात करे रेखा गुप्ता की कूल संपत्ति की तो
रेखा गुप्ता ने अपनी कुल संपत्ति ₹5 करोड़ घोषित की है। इसमें ₹3.55 करोड़ की संपत्ति उनके नाम पर है और ₹1.44 करोड़ की संपत्ति उनके पति के नाम पर है।
रेखा गुप्ता बचपन से ही आरएसएस के स्टूडेंट विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गई थीं. डीयू से पढ़ाई के दौरान वह दौलत राम कॉलेज में सचिव का चुनाव जीत गई थीं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव लड़ा और अध्यक्ष भी बनीं. पढ़ाई पूरी करने के बाद रेखा गुप्ता साल 2003-04 में बीजेपी युवा मोर्चा की दिल्ली इकाई से जुड़ीं. इसके बाद वो भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव भी बनीं.
अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली में अलग अलग कामों से जुडी चुनौतियों का कैसे सामना करती है और किस तरह से दिल्ली का विकास करती है.