अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां की जा रही हैं.19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. इसके अलगे दिन 20 फरवरी को शाम 4.30 बजे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा.
दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फ़रवरी को सामने ए थे जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फ़रवरी को फ्रांस और अमेरिका के दौरे के लिए रवाना हो गए थे. सीसी वजह से दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया था. हालाँकि पीएम का विदेश दौरा 14 फ़रवरी को पूरा हो चूका है.

विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया. नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रामलीला मैदान में तैयारी की जा रही है. रामलीला मैदान में टेंट लगाए जा रहे हैं. कुर्सियां, बड़े-बड़े सोफे और गद्दे यहां लाए जा रहे हैं. कारीगर समारोह को भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए कुल तीन मंच बनाए जाएंगे, जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे. मंच पर करीब 150 कुर्सियां लगाई जाएंगी. वहीं, आम लोगों के बैठने के लिए 30 हजार कुर्सियां लगाई जाने की संभावना है. 1.5 लाख लोगों के आने की व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. पूर्व महापौर जयप्रकाश कई पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.
सोमवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह और सरकार के गठन को लेकर बैठक होगी. इसमें विधायक दल की बैठक को लेकर समय और तारीख तय की जाएगी. इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरुण चुघ, दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.