– दिल्ली दर्पण ब्यूरो
दिल्ली। दिल्ली नगर निगम केशव पुरम जोन अतिक्रमण , आवारा पशु , साफ़ सफाई को लेकर एक्शन में आ गया है। शुक्रवार को जोन चेयरमैन योगेश वर्मा की अध्यक्षता में वार्ड समिति बैठक इन सब पर चर्चा हुयी। इस बैठक में जोन उपायुक्त संदीप गहलोत सहित कई अधिकारी और निगम पार्षद उपस्थित रहे। इस बैठक में जोन क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा के बाद अतिक्रमण , आवारा पशुओं पर नियंत्रण , शौचालय और सार्वजनिक स्थलों की साफ़ सफाई व्यवस्था पर अधिकारियों को निर्देश दिए।

वार्ड समिति की बैठक में निर्णय हुआ कि सभी निगम पार्षद अपने अपने वार्ड से पांच -पांच बिंदु देने को कहा गया। इन बिंदुओं पर निगम अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अनधिकृत अतिक्रमण दुबारा ना हो। क्षेत्र में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को देखते हुए तय किया गया कि इससे निपटनेऔर इन पर नियंत्रण के लिए तीन -तीन वार्ड का एक समूह बनाया जाएगा। इन समूहों पर लगातार एक सप्ताह तक करवाई की जाएगी और आवारा पशुओं को हटाया जाएगा।
केशव पुरम जोन इलाके में सार्वजनीज स्थलों और शौचालयों की साफ़ सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। अधिकारीयों को कहा गया कि वे सुबह सुबह शौचालयों की तस्वीरें भेजें जिससे साफ़ सफाई की पुष्टि हो सके। अक्सर देखा गया है की इलाके में जहाँ जहाँ भंडारे का आयोजन होता है वहां कचरा और गन्दगी फैलती है। सफाई अधीक्षक को कहा गया कि वे आयोजकों से सम्पर्क कर उन्हें साफ़ सफाई बनाये रखने और डस्टबीन लगाने के लिए प्रेरित करें। ऐसा करने से गन्दगी नहीं फैलेगी।
बैठक में लिए गए निर्णयों का सख्ती से पालन हो और इन सभी उपायों को तय सीमा में प्रभावी रूप से लागू करें। यह तभी संभव है जब इनकी निगरानी सुनिश्चित करें। चेयरमैन योगेश वर्मा ने कहा की क्षेत्र की जनता को स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी नगर निगम और अधिकारियों से इस दिशा में सक्रिय योगदान देने की अपील की।