Saturday, April 26, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली में सभी स्कूल के बच्चे को मिलेंगे लैपटॉप - सीएम रेखा...

दिल्ली में सभी स्कूल के बच्चे को मिलेंगे लैपटॉप – सीएम रेखा गुप्ता

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगवालर को दिल्ली विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश करते हुए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार चुनावी वादों के तहत दिल्ली के छात्रों को लैपटॉप देने का काम करेगी. साथ ही सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाएंगे.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली सरकार के तहत संचालित स्कूली शिक्षा को मजबूती देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मापदंडों के अनुरूप 175 कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाएंगे. स्कूलों में लैब बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने 50 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है.”

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लासेज बनाने के लिए 100 करोड रुपये का फंड जारी करेंगे. हमारा टारगेट चरणबद्ध तरीके से सरकारी स्कूलों के 7000 क्लासेज को पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड करने की है. ताकि दिल्ली के स्कूलों में एक ऐसा चरण आए कि हम हर क्लासेज को स्मार्ट क्लास कह सकें.”

सीएम रेखा गुप्ता ने बीजेपी के चुनावी वादे का जिक्र करते हुए कहा, “हमने दिल्ली के छात्रों को लैपटॉप देने वचन दिया था. इस पर अमल करते हए चालू वित्त वर्ष में हमारी सरकार ने सरकारी स्कूलों के 1200 बच्चों जो 10 कक्षा से 11वीं में, को लैपटॉप देने का फैसला लिया है. इसके लिए 7.5 करोड़ रुपये की राशि जारी की कहै है.”

बाइट : रेखा गुप्ता

दिल्ली के छात्रों में स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए नीव योजना के तहत 20 करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला लिया है. ताकि दिल्ली के छात्रों को हुनरमंद बनाने के साथ उन्हें उद्यमिता की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके. दिल्ली की सीएम ने बताया कि नीव परियोजना (New Era of Entrepreneur Ecosystem and Vision) के तहत बच्चों को अलग-अलग स्किल में प्रशिक्षित किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments