अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में साल 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए दिल्ली इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली इन्वेस्टर्स समिट हर दो साल में एक बार आयोजन किया जाएगा. साथ ही दिल्ली के व्यापारियों के विकास पर जोर दिया जाएगा.
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली कारोबारी कल्याण के मसले पर कहा’, “दिल्ली में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए काम करेंगे. इसी के आधार पर दिल्ली के व्यापारियों के लिए ठोस रोडमैप तैयार करने का काम हमारी सरकार करेगी.”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में नयी औद्योगिक नीति लेकर आएंगे, एक नयी वेयरहाउसिंग पॉलिसी को अनुरूप दिया जाएगा. बीजेपी सरकार सिंगल विंडो सिस्टम लेकर आएगी. ताकि व्यापारियों को कारोबार आगे बढ़ाने में परेशानी न हो.” सीएम रेखा गुप्ता के अनुसार, “दिल्ली में उद्योग क्षेत्र की हालत बहुत खराब है. व्यापारी आज बहुत परेशान हैं. पिछली सरकार ने इस दिशा में कुछ नहीं किया, इसलिए दुनिया एनसीआर की ओर दौड़ रही है.”
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े कार्य सुधार के लिए एक प्रोग्राम बनाया जाएगा. उस प्रोग्राम के जरिए दिल्ली में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. ताकि व्यापारी वहां पर व्यापार ठीक से कर सकें. दिल्ली में व्यापारियों को अपनी गतिविधि चलाने में बहुत समस्या होती है. इस निजात दिलाने के लिए हम ट्रेड वेलफेयर बोर्ड का गठन करने की घोषणा करते हैं.
इसके अलावा, रेखा गुप्ता ने ये भी कहा कि साल 2025-26 में दिल्ली के विकास के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के मकसद से केंद्र सरकार के वित्त पोषित परियोजनाओं के तहत 1 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.