Thursday, March 27, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली विधानसभा बजट सत्र के लिए BJP का प्लान

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र के लिए BJP का प्लान

  • अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली में सोमवार को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. सत्ताधारी बीजेपी दिल्ली परिवहन निगम पर कैग रिपोर्ट आम आदमी पार्टी को घेरने का प्रयास करेगी. वहीँ आम आदमी पार्टी के नेता सत्ताधारी पार्टी को सदन के अंदर महिला समृद्धि योजना और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाकर सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री और वित्त विभाग का प्रभार संभाल रहीं रेखा गुप्ता सोमवार को दिल्ली विधानसभा में करीब 27 साल में बीजेपी सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से पांच दिनों तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को ‘खीर’ समारोह के साथ होगा.

दिल्ली आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा है कि सत्ताधारी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘गारंटियों’ को पूरा न कर महिलाओं के साथ ‘विश्वासघात’ किया है. यह लोकतंत्र पर ‘ खुल्लम खुल्ला हमला’ है. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, ‘‘बीजेपी ने पिछली आप सरकार से अधिशेष बजट विरासत में मिलने के बावजूद वित्तीय सहायता देने से इनकार कर दिल्ली की महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है. हम इस विश्वासघात को विधानसभा के साथ-साथ सड़कों पर और हर घर में उजागर करेंगे.’’

आतिशी ने बीजेपी पर दिल्ली विधानसभा में ‘तानाशाही’ करने तथा जनता के मुद्दे उठाने पर विपक्षी विधायकों को निलंबित कर देने का आरोप लगाया.

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सरकार का बजट लोगों को समर्पित होगा और उनसे किए गए वादे पूरे किए जाएंगे. बीजेपी विधायकों ने कहा कि वे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप को घेरेंगे और शहर में 10 साल के शासन के दौरान दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर जवाब मांगेंगे.

विधानसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि आठवीं विधानसभा का दूसरा सत्र सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होगा. सत्र के दौरान डीटीसी के कामकाज पर कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी. सदन में पेश की जाने वाली यह तीसरी कैग रिपोर्ट होगी.

मंगलवार को 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. इसमें सरकार की वित्तीय प्राथमिकताओं और वर्ष के लिए विकास एजेंडे की रूपरेखा बताई जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments