अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली के घनी आबादी वाला विधानसभा मुस्तफाबाद कब नाम अब बदले जाने का प्रस्ताव रखा गया है. माना जा रहा है कि इसका नाम बदलकर शिव विहार हो सकता है. इसको लेकर बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में नाम परिवर्तन के लिए एक प्रस्ताव पेश करने वाले थे पर नहीं कर पाए .
विधानसभा में चल रहे बजट सत्र की कार्यसूची के मुताबिक विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट एक निजी सदस्य प्रस्ताव पेश करने वाले थे.

बता दें कि मोहन सिंह बिष्ट ने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान कहा था कि मुस्ताबाद में हिंदुओं की आबादी अधिक है, जो इसका नाम बदलकर शिव विहार या शिव पुरी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हमारी सरकार बनते ही यहां का नाम बदला जाएगा. मुस्ताबाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली में स्थित है, जहां फरवरी 2020 में विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद भयंकर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर मोहन बिष्ट के सामने दिल्ली दंगे के आरोपी और पूर्व आप पार्षद ताहिर हुसैन एआईएमआईएम के उम्मीदवार थे. उनके चुनाव लड़ने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था. इस सीट पर 67 वर्षीय मोहन बिष्ट ने बाजी मारी है.