Thursday, March 27, 2025
spot_img
HomeMCDभजनपुरा: गोकलपुर ड्रेन का MCD कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण,समस्याओं के समाधान...

भजनपुरा: गोकलपुर ड्रेन का MCD कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण,समस्याओं के समाधान का आश्वासन

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो

नई दिल्ली, 24 मार्च 2025 / दिल्ली के भजनपुरा वार्ड में स्थित गोकलपुर ड्रेन का MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार ने औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विधायक अजय महावर से बातचीत के बाद किया गया। इस दौरान निगम पार्षद रेखा रानी और भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने कमिश्नर को ड्रेन की समस्याओं से अवगत कराया।

रेखा रानी ने नाले की गाद निकालने (डी सिल्टिंग), दोनों तरफ ऊँची दीवारें बनाने, और पुलिया के नीचे जाल लगाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि नाले में अक्सर हादसे होते हैं और क्षेत्र की नीची गलियाँ भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। वहीं, भुवनेश सिंघल ने ड्रेन की तली तक सफाई, जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण और फ्लड डिपार्टमेंट के नाले को अलग करने की माँग उठाई, जिसके जुड़ने से ओवरफ्लो की समस्या बढ़ गई है।

कमिश्नर अश्वनी कुमार ने तत्काल डी सिल्टिंग शुरू करने, फ्लड नाले को अलग करने का रास्ता तलाशने, दीवारों और सड़कों के निर्माण का निर्देश दिया। उन्होंने रेखा रानी और भुवनेश सिंघल की जागरूकता की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे समाजसेवी हमारे आँख-कान हैं।” डिप्टी कमिश्नर कर्नल विनोद अत्रि ने आश्वासन दिया कि जाल लगाने का काम 25 मार्च से शुरू होगा और बाकी कार्य भी शीघ्र पूरे किए जाएँगे।

निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता बिजेंद्र चौधरी, अमर झा, मनोज चौहान, सचिन, लक्ष्मी देवी, दीपक कुमार, नरेश गौड़, तपेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments