– दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली, 24 मार्च, 2025: देशभर में उबर पर अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet के प्रचार का आरोप लगने के बीच एनजीओ “आचार्य चाणक्य एजुकेशनल ट्रस्ट” ने कंपनी के कंट्री हेड को कड़ा पत्र लिखा है। ट्रस्ट ने माँग की है कि उबर तत्काल अपनी कैब्स पर चल रहे इस गैरकानूनी विज्ञापन को बंद करे, वरना विरोध प्रदर्शन और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
एनजीओ के सचिव यशोवर्धन शर्मा ने अपने पत्र में कहा कि उबर के फ्लीट पार्टनर (एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा संचालित कैब्स पर 1xBet का प्रचार न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि युवाओं के लिए भीषण खतरा बन रहा है। उन्होंने चेतावनी दी, “यह ऐप युवाओं में जुए की लत को बढ़ावा दे रहा है, जो उन्हें आर्थिक तबाही और मानसिक तनाव की ओर धकेल रहा है। आंकड़े बताते हैं कि देश में 77% आत्महत्याओं का कारण आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव है।”
शर्मा ने आगे कहा कि उबर एक वैश्विक ब्रांड है, जो भारतीय युवाओं को प्रभावित करता है और जिम्मेदारी व विश्वसनीयता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इस तरह के विज्ञापनों से उसकी छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा, “युवाओं का भविष्य दाँव पर है। उबर को तुरंत कदम उठाना चाहिए।”
ट्रस्ट ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर उबर ने यह प्रचार बंद नहीं किया, तो 24 मार्च को उबर कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन शुरू होगा, साथ ही मीडिया अभियान और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यह मामला अब सुर्खियों में है और उबर की प्रतिक्रिया का इंतज़ार हो रहा है।
