अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली के पहाड़गंज में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने कई विदेशियों और 23 महिलाओं को भी पकड़ा है. आपको बता दे कि
गिरोह रैपिडो बाइक बुक करने के बाद लड़कियों को ग्राहकों के पास भेजता था। पिछले करीब तीन दिन से चल रही छापेमारी के दौरा पुलिस ने इस संबंध में अब तक 22 लड़कियों और सात दलालों को पकड़ा है। इसमें कुछ विदेशी लड़कियां भी शामिल हैं।
पकडे गए मुख्य आरोपियों में नाजिम और रिहान शामिल हैं। मामले पर जिला पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन का कहना है कि अभी गिरोह की जानकारी देना जल्दबाजी होगा। पुलिस लगातार बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बाकी लोगों के पकड़े जाने के बाद पूरे रैकेट का खुलासा हो पाएगा।

दिल्ली पुलिस की जांच
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहाड़गंज एरिया में इस तरह के सक्रिय गैंग के बारे में जानकारी मिली थी। जांच में पता चला कि ऑनलाइन सेक्स रैकेट सर्च करने पर कुछ मोबाइल नंबर सामने आते हैं। इन नंबरों पर संपर्क करने पर कुछ युवतियों की फोटो भेजी जाती है। बाद में पैसे भी तय किए जाते हैं।
इसके बाद जिले की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी करना शुरू किया। पहाड़गंज के चूना मंडी स्थित दो होटल से छह विदेशी लड़कियां मिलीं। बाद में 16 और लड़कियों को बरामद किया गया। सेक्स रैकेट चलाने वाले सात दलालों को भी पकड़ा गया। सूत्रों का कहना है कि इनमें नाजिम और रिहान भी शामिल हैं, जो इस रैकेट को चला रहे थे।
बाइक बुक कर ग्राहकों के भेजी जाती थी लड़कियां

जांच में पता चला है कि रैकेट पहले ऑनलाइन ग्राहकों के पास लड़कियों के फोटो भेजते थे फिर लड़की पसंद आने के बाद उसे रैपिडो बाइक बुक कर ग्राहक के पास भेजते थे। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले पर कुछ भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।