अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
अब दिल्ली में पावर कट को लेकर राजनीती शुरू होती दिखाई दे रही है.
दिल्ली में रोज़ हो रहे पावर कट को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरना शरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी अब विधानसभा में बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रही है. आम आदमी पार्टी के दो विधायक संजीव झा और कुलदीप कुमार ने विधानसभा को नोटिस दिया है. और आज आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग भी करेंगे.
दिल्ली में गर्मियों का मौसम शुरू हो चूका है और ऐसे में दिल्ली के लोगों को अभी से पावर कट की मार झेलनी पड़ रही है. और आम आदमी पार्टी इस मौके का पूरा फैयदा उठाते हुए दिखाई दे रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और कई विधायकों ने इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है.
जहाँ एक तरफ आतिशी रोज़ अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिये रोज़ पावर कट की समस्या को लेकर ट्वीट कर रही है वहीँ कई लोग भी ऐसे देखने को मिले जो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट करते हुए लम्बे पावर कट की कंप्लेंट कर रहे है.
वही अब आतिशी ने भी एक मोमबत्ती की फोटो दाते हुए लिखा, “अभी तक मैं पॉवर कट के औरों के ट्वीट को शेयर कर रही थी…
पर अब तो मेरे अपने घर में बिजली चली गई है! “

आपको बता दे कि एक दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा को सरकार चलाने नहीं आती है। उनकी सरकार आते ही दिल्ली में घंटों बिजली जाने लगी है। ऐसा पहले 10 साल पहले हुआ करता था। उन्होंने कहा कि आप सरकार में दिल्ली की बिजली व्यवस्था बेहतर थी।
उन्होंने कहा कि लोगों को फिर से इनवर्टर लगाने पड़ सकते हैं। दिल्ली में 10 साल पहले तक हर घर में इनवर्टर हुआ करते थे। इससे पहले 2014 की गर्मियों में आखिरी बार दिल्लीवालों ने 6 से 8 घंटे तक बिजली गायब देखी थी। दिल्ली में फरवरी 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनकर दिल्ली में पावर सप्लाई को बेहतर बनाया। दिल्ली देश का इकलौता राज्य बन गया जो बिना पावर कट के 24 घंटे बिजली देता रहा है।
साथ ही आतिशी ने कहा कि यह केंद्र सरकार के आंकड़े बता रहे हैं। तीन फरवरी 2025 को केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में पेश डाटा बताता है कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियां हैं, जो 24 घंटे बिजली देती हैं