Sunday, April 27, 2025
spot_img
Homesocial mediaआप ने साधा बीजेपी पर निशाना कहा,'दिल्ली कोई फुलेरा पंचायत नहीं'

आप ने साधा बीजेपी पर निशाना कहा,’दिल्ली कोई फुलेरा पंचायत नहीं’

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए. इसके जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी तीखा पलटवार किया.

सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बीजेपी लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन नहीं कर रही है. बाबासाहेब अंबेडकर ने देश को प्रजातंत्र दिया था, लेकिन बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और अब दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के चयन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ताक पर रख दिया है.”

CM रेखा गुप्ता के पति किस हक से कर रहे बैठक- सौरभ भारद्वाज


उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने पूछा, “मुख्यमंत्री पद की गोपनीयता की शपथ रेखा गुप्ता ने ली है, फिर उनके पति किस अधिकार से अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं? दिल्ली कोई फुलेरा पंचायत नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी जैसी महिला नेताओं ने भी नेतृत्व किया है, लेकिन उनके परिवारजनों पर कभी सरकारी कामकाज में दखल देने का आरोप नहीं लगा.

वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार


वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज के आरोपों का जवाब ABP न्यूज़ से बात करते हुए दिया. उन्होंने कहा, “बीजेपी में कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनता है. सौरभ भारद्वाज शायद राहुल गांधी के साथ ज्यादा समय बिता रहे हैं, इसलिए उन्हें वंशवाद बार-बार याद आता है.”

सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए कहा, “तुमने तो संविधान की शपथ ली थी मंत्री बनते समय. किस हक से मैडम सुनीता केजरीवाल के आदेश ले रहे थे? अगर पत्नी घर पर नहीं थी तो कोई बातचीत करेगा, वही मनीष गुप्ता कर रहे थे.”

केजरीवाल की पत्नी भी सरकारी कुर्सी पर बैठ आदेश देती थीं- बीजेपी


उन्होंने आरोप लगाया कि सुनीता केजरीवाल भी सरकारी कुर्सी पर बैठकर आदेश देती थीं. उन्होंने सौरभ भारद्वाज से सवाल किया, “पेपर देख लें, मैडम सीएम डायरेक्ट कर रही थीं सरकारी अफसरों को. भूपेंद्र चौबे कौन हैं, उनसे क्या रिश्ता है, इसका भी जवाब दें.” सचदेवा ने यह भी जोड़ा कि अखबारों में सारी खबरें छपी हैं, लेकिन सौरभ भारद्वाज ने उन्हें शायद पढ़ा नहीं.

केजरीवाल परिवार पर भी सवाल


प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज से जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी द्वारा पार्टी के कामकाज संभालने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “जब हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जेल में थे, तब उनकी पत्नी अफसरों के साथ मीटिंग नहीं लेती थीं.”

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी को अपने मुख्यमंत्री और उनके परिवार द्वारा सरकारी कामकाज में दखल देने के मामले में जनता को जवाब देना चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments