- अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली के डाबरी इलाके से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जहाँ 18 वर्ष की प्रीति नाम की लड़की ने पहले तो अपने दूर के चचेरे भाई से छुप कर शादी कर ली , उसके बाद धोखा मिलने के बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
दरअसल प्रीती को उसके पति ने ब्लॉक कर दिया था जिसकी वजह से प्रीति बहुत ज़्यादा परेशान चल रही थी.
परिजनों का कहना है कि प्रीति पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान चल रही थी. परिजनो ने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने से पहले प्रीति ने अपने लिए कोल्ड ड्रिंक और पिज़्ज़ा भी मंगवाया था.
आपको बता दे कि प्रीति अपने पति से इतना प्यार करती थी कि उसने अपना सर तक मुंडवा लिया था.
मृतिका के घर में उसके शादी के बारे में किसी को कुछ नहीं पता था. उसके घरवालों को भी इस बारे में तब पता चला जब प्रीति की सहेली ने उसके और उसके प्रेमी की चैट और साथ में ली गयी कुछ फोटोज दिखाई . प्रीति अपने घर में सबसे छोटी थी. और जिस समय यह घटना हुई तब प्रीति के माता -पिता और भाई- बहन बहार गए हुए थे.
कैसे हुई प्रेमी से मुलाकात

जानकारी के अनुसार प्रीति और उसके चचेरे भाई की मुलाकात दो साल पहले अपने एक पारिवारिक समारोह के दौरान हुई थी. यहाँ दोनों ने एक दुसरे को अपने फ़ोन नंबर्स दिए . और धीरे धीर दोनों में बातचीत बहुत ज़्यादा होने लग गयी जो आगे चलकर प्यार में बदल गयी. इसके बाद दोनों ने सबसे चुप कर शादी भी कर ली थी.
प्रीति की शादी का खुलासा उसकी सहेली ने किया. प्रीति की सहेली ने जो तस्वीरें दिखाई उसमे से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रीति का प्रेमी उसकी मांग में सिन्दूर भरता हुआ नज़र आ रहा है.
प्रीति की चैट्स से इस बात का खुलासा हुआ कि उसने अपने पति की वजह से ही अपने सर भी मुंडवा लिए थे. उसके प्रेमी ने उसे कहा था कि तुम इतनी सुन्दर हो, अगर तुम्हे कोई और पसंद कर लेगा तो मैं क्या करूँगा ?. जिसके बाद प्रीति ने अपने प्रेमी का दिल रखने के लिए अपना सर मुंडवा लिया था. इस फैसले को लेकर घर में काफी कलेश भी हुआ था.
प्रीति की चैट्स से यह भी पता चला कि प्रीति का कथित प्रेमी बीते कुछ समय से उससे रिश्ता तोड़ चूका था और उसका नंबर भी ब्लॉक कर चूका था. प्रीति इस बात से बहुत ज़्यादा परेशान थी और डिप्रेशन का भी शिकार हो चुकी थी.
इस घटना को अंजाम देने से पहले प्रीति ने घर बहार गयी अपनी माँ को फ़ोन किया था कि उसने घर का सारा काम कर दिया है और वो चिंता न करे और आराम से घर आ जाएँ. जिसके बाद जब प्रीति के घरवाले घर लौटे तो प्रीति को पंखे से लटकता हुआ पाया.
प्रीति के परिजनों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि प्रीति की मौत को दस दिन से भी ज़्यादा का समय बिट चूका है पर पुलिस ने अभी तक प्रीति के चचेरे भाई के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की है.