Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homecrime newsजफराबाद में हथियारों से लेस गिरोह का भंडाफोड़ , 4 बदमाश हुए...

जफराबाद में हथियारों से लेस गिरोह का भंडाफोड़ , 4 बदमाश हुए गिरफ्तार

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में पुलिस ने एक बड़े आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार कुख्यात बदमाशों को धर दबोचा है. यह सभी आरोपी न सिर्फ हथियारों से लैस थे, बल्कि चोरी की दोपहिया गाड़ियों पर सवार होकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. जाफराबाद थाने की मुस्तैद टीम ने समय रहते इनकी साजिश नाकाम कर दी.

गौरतलब है कि 7 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे, जाफराबाद पुलिस को एक पुख्ता सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक और स्कूटी पर इलाके में चक्कर लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें एसआई जितेंद्र, पीएसआई ललन सिंह, एएसआई हर्षाय और हेड कांस्टेबल जोगिंदर व अशोक शामिल थे. यह टीम एसीपी भजनपुरा विवेक त्यागी के निर्देशन में तत्काल हरकत में आई और गली नंबर 10, जाफराबाद में घेराबंदी कर चारों बदमाशों को मौके पर ही पकड़ लिया.

पुलिस को इनके पास से दो वाहन भी बरामद हुए, जिनकी सच्चाई चौंकाने वाली थी. एक यामाहा मोटरसाइकिल, जिसकी नंबर प्लेट नहीं थी, जांच में सामने आया कि यह PS जगतपुरी से चोरी हुई थी. दूसरी स्कूटी (DL-4SDC-7298) PS चांदनी महल क्षेत्र से चोरी हुई थी.

पुलिस सूत्रों का मानना है कि ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे. इनके पास मौजूद अत्याधुनिक हथियार और चोरी की गाड़ियां इस बात की ओर इशारा करती हैं कि यह गैंग पूरी योजना के साथ सक्रिय था. इनसे बरामद हथियारों में दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और कुल 22 जिंदा कारतूस शामिल हैं.

इन चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व BNSS की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान सभी ने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं और पुलिस अब इनके नेटवर्क, साथियों और अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments