- अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
राजधानी दिल्ली में एक सनसनी खेज वारदात सामने आयी है. दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सुबह gym से घर जा रहे एक प्रॉपर्टी डीलर की गाडी पर अज्ञात हमलावरों ने 8 से 10 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी . जिससे प्रॉपर्टी डीलर बुरी तरह से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाय गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान राजकुमार नाम से हुई है. पुलिस का कहना है कि राजकुमार सुबह अपने घर से जिम के लिए निकले थे. राजकुमार दलाल पश्चिम विहार में ही रहते थे और पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे.

इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस को मौके से एक दर्ज़न से ज़्यादा खोखे बरामद हुए है. फॉरेंसिक टीम और क्राइम टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि हमलावर स्कूटी या बाइक सवार हो सकते हैं, जो पहले से राजकुमार का पीछा कर रहे थे. हत्या के पीछे रंजिश, लेन-देन या आपसी दुश्मनी की भी सम्भावना हो सकती है.
फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ करते हुए आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.और मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि साज़िश करता कि कुछ पहचान हो सके.