- अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर मेट्रो स्टेशन की बिल्डिंग से एक शख्स ने छलांग लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की है. मिली जानकारी के मुताबिक छलांग लगाने से पहले शख्स करीब एक घंटे तक वहां पर वह लटका रहा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. काफी देर तक शख्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल शख्स की पहचान विक्रम के तौर पर हुई है. वह निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करता था.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर तकरीबन एक बजे लोगों ने मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन की दीवार पर बाहर की तरफ एक शख्स को लटका हुआ देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव के लिए दमकल की टीम को भी बुलाया गया. इस बीच पुलिस के अधिकारी शख्स को समझाने-बुझाने की कोशिश करते रहे. उसके पास रस्सी फेंकी गई. ताकि वह रस्सी पकड़ ले और उसकी जान बच सके. इस दौरान क्रेन का भी इंतजाम किया गया, लेकिन क्रेन छोटी पड़ गई तो बड़ी क्रेन को बुलाया गया