- अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने एक खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना अब दिल्ली में भी लागू हो गई है. उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री ने इस योजना को 2015 में पूरे देश में लागू किया था, लेकिन दुर्भाग्य से दिल्ली और बंगाल में यह नहीं लागू हो पाई थी. आज 5 लाख रुपये आयुष्मान योजना और 5 लाख रुपये दिल्ली सरकार के टॉपअप के साथ कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिल्ली की जनता को समर्पित किया गया है. यह हमारा वादा था. दिल्लीवासियों को शुभकामनाएं.”
बंगाल में हिंदुओं को त्योहार मनाने में आ रही दिक्कतों के सवाल पर कमलजीत सहरावत ने कहा, “सभी त्योहारों को बिना भेदभाव के सरकारों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मनवाया जाना चाहिए. अगर सरकार किसी एक वर्ग का पक्ष लेती है तो उसकी मानसिकता पर सवाल उठते हैं. बंगाल में चुनावों के दौरान हिंसा और प्रदर्शन देखने को मिले, जिससे साफ दिखता है कि बंगाल सरकार की सोच धर्म के आधार पर समाज को बांटने की है.”

बिहार की राजनीति पर कमलजीत ने कहा , जहां तेजस्वी यादव ने टिप्पणी की थी कि चुनाव तक बीजेपी नीतीश कुमार को साथ रखेगी, कमलजीत सहरावत ने जवाब दिया, “बीजेपी ने पिछली बार भी NDA के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हम राज्यों में उन्हीं दलों के साथ गठबंधन करते हैं जो हमारी विचारधारा से मेल खाते हैं. बीजेपी सुशासन देने वाली पार्टी है. NDA एक परिवार की तरह है और हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं तथा मिलकर सरकार बनाएंगे.”
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलियों को ‘भाई’ कहने पर भूपेश बघेल की आलोचना के जवाब में कमलजीत सहरावत ने कहा, “साढ़े 500 से ज्यादा जिलों में नक्सलियों का आतंक था. केंद्र सरकार और गृह मंत्री ने नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट तय किया है. आत्मसमर्पण कराने की कोशिशें भी हो रही हैं और जो आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी हो रही है. नक्सली भी हमारे देश के ही नागरिक हैं लेकिन उनका मार्ग भटक गया है. भारत सरकार नक्सलियों को प्रमोट नहीं करती. अगर भूपेश बघेल की नीतियों से जनता सहमत होती तो उन्हें दोबारा मौका मिलता, लेकिन अब जनता ने बीजेपी को बहुमत देकर काम करने का अवसर दिया है.”