Friday, April 11, 2025
spot_img
Homecrime newsपत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद की पीसीआर कॉल

पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद की पीसीआर कॉल

  • अंशु ठाकुर , दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली से सटे मेरठ में पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी. उसके शव के 14 टुकड़े कर दिए थे. इस वारदात के बाद हर युवा पति अपनी पत्नी को एक बार जरूर शक की नजरों से देखने को मजबूर हो गया है. दिल्ली से भी ऐसी ही एक खबर देखने को मिली जिसमें पति ने ऐसी वारदात होने से पहले ऐसा कुछ कर दिया जिसके बाद उसे जेल जाना पर गया.

आउटर नार्थ डिस्ट्रिक के डीसीपी निधिन वलसन ने बताया कि दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाने पुलिस को बुधवार को दोपहर करीब 3:46 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को जान से मार दिया है. यह कॉल थाना भलस्वा डेयरी में डीडी नंबर 35 के तहत दर्ज की गई. कॉलर ने कहा, “मैंने अपनी पत्नी को जान से मार दिया है” क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मुझे मारने की योजना बना रही थी. उसकी लाश घर में मेरे सामने ही पड़ी हुई है.

इस सूचना के तुरंत बाद सब-इंस्पेक्टर महेश अपनी टीम के साथ तुरंत मुकुंदपुर के उस घर में पहुंचे जहां इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस टीम को कॉल पर मिली जानकारी के अनुसार कमरे में एक महिला बेहोशी की हालत में मिली जिसे तुरंत दूसरी सहयोगी टीम पास के BJRM अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच के MLC मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट के अनुसार महिला की मौत गला दबाने से हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि 5-6 महीने पहले उसकी शादी 21 वर्षीय रानी खातून से हुई थी. दोनों खुशी से दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहने लगे थे. पत्नी रानी खातून आजादपुर में नौकरानी का काम करती थी, जबकि यासीन किराए का ऑटो रिक्शा चलाता था. दिन बीतता गया सब अच्छा चल रहा था कि इसी बीच आरोपी को शक हुआ तो उसने अपनी पत्नी पर नजर रखने लगा. शक के बाद दोनों में आये दिन किसी न किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो जाती थी.

आरोपी के अनुसार उसे एक दिन पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और से दोस्ताना है और वे दोनों मिलकर इसे यानी पति को रास्ते से हटाने वाले हैं. 02 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे रानी और यासीन दोनों में बहसबाजी के बाद जमकर झगड़ा हुआ और जिसके बाद पति यासीन ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला अपनी बांह से दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद उसने खुद पीसीआर कॉल कर पुलिस को इस वारदात की सूचना दी थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments