Saturday, April 26, 2025
spot_img
Homecrime newsपेट्रोल चोरी करने के विरोध में युवक को ज़िंदा जलाया

पेट्रोल चोरी करने के विरोध में युवक को ज़िंदा जलाया

अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी

राजधानी दिल्ली से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. राजधानी दिल्ली में दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां पेट्रोल चोरी का विरोध करने पर एक युवक को जिंदा जला दिया गया. यही नहीं जब पड़ोसी मदद के लिए आगे आया तो उसे भी गोली मार दी. यह खौफनाक वारदात टिगरी इलाके में हुई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया.

अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस जघन्य मामले के मुख्य आरोपी और दीपक पंडित गैंग के सक्रिय सदस्य मोहम्मद आसिफ उर्फ हकला को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, ये मामला 9-10 अप्रैल की रात का है. दक्षिणी दिल्ली के टिगरी इलाके की एक गली में आसिफ अपने साथियों के साथ छोटी मस्जिद के पास खड़ी एक बाइक से पेट्रोल चुरा रहा था, तभी मोहम्मद शान नाम के स्थानीय युवक ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने इंसानियत को तार-तार कर दिया.

आसिफ ने शान पर पेट्रोल उड़ेलकर उसे आग के हवाले कर दिया. चंद लम्हो में चीखों से गली गूंज उठी. यह सब देखकर जब पड़ोसी सलमान ने पुलिस को फोन करना चाहा तो आरोपियों ने उस पर फायरिंग कर दी. गोली सलमान की गर्दन में लगी और वह वहीं गिर पड़ा. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शान की हालत गंभीर बनी हुई है और सलमान अब भी कोमा में है.

बॉर्डर से किया गया गिरफ्तार


इस सनसनीखेज मामले ने दिल्ली पुलिस को भी हिला दिया. स्पेशल टीम गठित की गई. टीम ने तकनीकी निगरानी और जमीनी खोजबीन के जरिए आरोपी आसिफ का लोकेशन फरीदाबाद के पास ट्रेस किया गया. हेड कांस्टेबल अरविंद ने महत्वपूर्ण खुफिया सूचना जुटाई, जिसके आधार पर एक सटीक ऑपरेशन चलाया गया. आखिरकार आसिफ को प्रह्लादपुर-सुरजकुंड बॉर्डर से धर दबोचा गया.

आरोपी ने उजागर किए साथियों के नाम


पूछताछ में आसिफ ने अपना अपराध कबूला और अपने साथियों फैजान, भूरी और अरमान के नाम उजागर किए. आसिफ, जो बिना किसी औपचारिक शिक्षा के टिगरी की गलियों में बड़ा हुआ, बचपन से ही नशे और अपराध की ओर मुड़ गया. धीरे-धीरे उसने खुद को कुख्यात दीपक पंडित गैंग से जोड़ लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments