Monday, April 7, 2025
spot_img
Homecrime newsबेटी कक्षा में प्रथम आई, इसी खुशी में बन रही थी पनीर...

बेटी कक्षा में प्रथम आई, इसी खुशी में बन रही थी पनीर की सब्जी , सिलेंडर में आग लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत 

विजय ठाकुर : दिल्ली दर्पण 

दिल्ली | देश के तमाम हिस्सों  नवरात्रि का त्यौहार खुशी से मनाया जा रहा है । वही दिल्ली में दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर देने का काम किया है। 30 मार्च की रात को अशोक पार्क मेन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित मनोहर पार्क में किराए पर रह रहे । परिवार के घर में खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब खाना बना रही एक 13 वर्षीय बच्ची और उसके छोटे भाई की सिलेंडर में लगी आग में झुलसने के कारण मृत्यु हो गई ।

रोता – बिलखता परिवार

पड़ोस में रहने वाली सुनीता ने बताया घटना रात के 8.30 बजे की है जब पड़ोस में रहने वाला परिवार खाना बनाने की तैयारी कर रहा था । सुनीता ने बताया परिवार में तीन बच्चे हैं और माता-पिता है । यह लोग बेहद गरीब हैं , लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं , पिछले कई सालों से इसी कमरे में किराए पर रह रहे हैं । जिस बच्ची की मृत्यु हुई है उसके पिताजी पास में किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं । मां भी पास में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है । 

घटना में 7 वर्षीय आकाश और 14 वर्षीय साक्षी कि जिंदा जलकर मृत्यु हो गई । सूचना के अनुसार साक्षी और आकाश ने अपनी ( कक्षा 9 वी तीसरी क्रमशः ) में पहला स्थान प्राप्त किया था । इसी खुशी में उन्होंने पनीर की सब्जी बनाने का फैसला किया रविवार रात पिता लाल बहादुर ड्यूटी पर गए थे । मां ने तड़का लगाने के लिए लहसुन काटे और आकाश अपनी दूसरी बहन मीनाक्षी के साथ वही खेल रहा था। तभी मां सविता हाथ धोने के लिए कमरे से बाहर गई तो साक्षी ने पनीर बनाने के लिए दरवाजे के पास रखे गैस चूल्हे पर कढ़ाई चढ़ाई । और जैसे ही लाइटर से र्बरनर जालना चाहा आग लग गई । देखते-देखते पूरे कमरे में आग फैल गई । साक्षी और आकाश आग में फंस गए जबकि मीनाक्षी किसी तरह बाहर निकल गई । कमरे में टंगे कपड़े में आग लगने से तेज़ लपटे उठने लगी । एक तरफ मां व दूसरी तरफ़ बच्चे मदद के लिए चीखने लगे लेकिन कोई रास्ता नहीं बन पा रहा था । चीख – पुकार सुनकर जब तक मकान मालिक का बेटा (संदीप) , वह पड़ोसी पहुंचे तब तक आकाश और साक्षी को आग लपटे अपने आवेश में ले  चुकी थी । संदीप ने दोनों को किसी तरह बाहर निकाल वह आचार्य भिक्षु अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । साक्षी और आकाश 100% जल चुके थे वही संदीप जो मकान मालिक है उन्हें बचाने कोशिश में 5% झुलस गया ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को पंजाबी बाग थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि मनोहर पार्क के इलाके में अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक घर में खाना बनाते समय आग लग गई थी पुलिस वह दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे । सविता और उनकी 11 साल की बेटी मीनाक्षी हादसे में बच गए लेकिन साक्षी और आकाश आग में फंस गए थे जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई । बच्चो की माॅ  सविता ने बताया की 4 दिन पहले ही नया सिलेंडर उन्होंने मंगवाया था ।

इस घटना से सबक ले आप 

● सिलेंडर डिलीवरी लेते वक्त सिलेंडर की लीकेज अवश्य चेक करें ।

● 6 महीने में एक बार पाइप अवश्य चेक करें या बदले और वर्ष में एक बार रेगुलेटर चेक करवाए 

● अपने किचन में अग्नि निरोधक सिलेंडर अवश्य रखें

● घर के बच्चों को परिपक्व हो जाने तक खाना बनाने या गैस सिलेंडर जलाने की परमिशन न दें ।





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments