विजय ठाकुर : दिल्ली दर्पण
दिल्ली । राजधानी दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद लगातार प्रशासनिक स्तर पर नए-नए सुधार लागू किये जा रहे हैं । इसी कड़ी में Delhi की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली Delhi Police ने अब महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राजधानी के सभी थानों के महिला अपराध वाले क्षेत्रों में प्रशिक्षित महिला सिपाहियों की तैनाती की जाएगी । अब हर थाने के चार से पांच ऐसे क्षेत्र की पहचान की जाएगी जहां महिलाओं से संबंधित अपराध अधिक होते हैं । इन क्षेत्रों में पुरुष के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती अनिवार्य रूप से होगी । थानों में महिला कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले माह ही 1000 महिला सिपाही करीब 1 साल के गहन परीक्षण के बाद दिल्ली पुलिस में शामिल हुई । उनकी तैनाती कई थानों में कर दी गई है दो माह बाद जून में 1000 और महिला पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस को मिल जाएगी। पुलिस अधिकारी का मानना है कि 2000 महिला सिपाहियों के दिल्ली पुलिस में शामिल होने से थानों के कामकाज में सुधार तो आएगा ही साथ ही महिला अपराधों में भी कमी आएगी ।
हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह , दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता , दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा एवं दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद सहित दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना एक मीटिंग में शामिल हुए थे । जिसमें दिल्ली के अंदर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के संबंध चर्चाएं की गई थी । और दिल्ली पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए थे कि महिला सुरक्षा को लेकर जल्द से जल्द कोई बड़ा एक्शन उठाया जाए।

दिल्ली के 15 जिलों में 194 थाने हैं । दिल्ली में रेलवे थानों की संख्या 7 है । एयरपोर्ट थाने दो हैं , मेट्रो थाने 16 , कुल मिलाकर 219 थाने हैं । जहां पर दिल्ली पुलिस महिला अपराधों के प्रति महिला पुलिसकर्मियों एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती करेंगी ।
पिछले साल 10 हज़ार से अधिक पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस में हुए शामिल ।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में पिछले साल 10338 पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई । इसमें सिपाही व सब इंस्पेक्टर शामिल है । सब इंस्पेक्टर की तीन बैच प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दिल्ली पुलिस ज्वाइन कर लिया है । इनकी संख्या करीब 1200 है । 10338 में चालक वह 800 वॉयरलैस ऑपरेटर भी शामिल है। 2000 महिला सिपाहियों में 1000 बीते फरवरी में चुनाव के बाद प्रशिक्षण पूरा कर दिल्ली पुलिस में शामिल हो गई । मुख्यालय से अभी 15 जिलों के DCP को पत्र लिख बताया गया है कि वह इन महिला सिपाहियों को महिला अपराध वाले क्षेत्रों में लगा सकते हैं । पुलिस अधिकारी का कहना है की हर थाने क्षेत्र में कुछ मार्केट होते हैं जहां महिलाओं का अधिक आना-जाना होता है । उन जगहों पर इसके अलावा क्षेत्र के डार्क स्पॉट और पार्कों में भी इस तरह पुलिस की टुकड़िया तैनात की जाए जिससे कि महिला अपराधों में कमी आएगी ।
अब देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस की पहल का दिल्ली में अपराधिक घटनाओं पर कितना लगाम लग पाता हैं ।