विजय ठाकुर : दिल्ली दर्पण
दिल्ली। आज़ हमारा समाज लगातार आधुनिक होता जा रहा हैं |और इस आधुनिक होते समाज में Social Media एक अहम भूमिका अदा कर रहा है । जहां सोशल मीडिया का बढ़ता चलन समाज के लिए एक अच्छा संकेत है वही समाज के लिए एक चिंता का विषय भी है । क्योंकि सोशल मीडिया से जितनी जागरूकता फैलती है उससे कहीं अधिक नेगेटिविटी और अश्लीलता लोग बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए आने वाले 13 अप्रैल को दिल्ली के मोती नगर में स्थित Euphoria Mansion में सुबह 10 बजे से शाम 4:30 तक “Instagram Ideal Summit” आयोजित किया जा रहा है | जिसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा । इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया की बैसाखी के दिन 13 अप्रैल को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया की इंस्टा परिवार एक सशक्त विचार अभिव्यक्ति का माध्यम है , परंतु इस आधुनिक समाज में सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से नरेटिव बनाए जा रहे हैं जो समाज और देश को खतरा पहुंचाने का काम कर रहे हैं । हम इस First Insta Ideal Meet के माध्यम से समाज में ऐसा वातावरण खड़ा करना चाहते हैं । जिसके माध्यम से इंस्टाग्राम पर पारिवारिक माहौल बने और कोई भी आम नागरिक एवं एक सामान्य महिला बिना किसी डर और हिचक के इंस्टा पर अपनी Reel बनाएं और किसी फ्रॉड या शोषण का शिकार ना हो यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे । इंद्रजीत जी ने बताया इस सबमिट में कई साइबर एक्सपर्ट , वर्तमान IPS अधिकारी , जज एवं एडवोकेट के साथ ही 13 प्रान्तों के प्रतिनिधि शामिल होंगे जो इस पर विचार करेंगे कि समाज का अभिन्न हिस्सा बन चुके Instagram को कैसे सबके लिए सुरक्षित और सुगम बनाया जाए । उन्होंने बताया की अगर किसी महिला या पुरुष के साथ हनी ट्रैप , शोषण अथवा ठगी इस प्लेटफार्म से किया जाए तो उन्हें कैसे बचाया जाए और क्या इसको लेकर कानूनी प्रक्रिया होगी इस पर भी विचार किया जाएगा ।

जब इंद्रजीत जी से पूछा गया कि आपका यह “आइडियल इंस्टा समिट ” अन्य “इंस्टा समिट ” से कैसे अलग होगा तो उन्होंने बताया की अन्य इंस्टा मीट में लोग आते हैं अपनी परफॉर्मेंस देते हैं और अपने फॉलोअर बढ़ाकर वहां से चले जाते हैं । परंतु हमारे इस “आइडियल इंस्टा समिट” में परिवार के लोगों को शामिल किया जाएगा और उनको यह बताया जाएगा कि आप ऐसा कंटेंट बनाएं जो परिवार के लोग मिलकर देख सके । आपके बच्चे उसको साधुवाद कर सके , उन्होंने जानकारी दी कि हम इस आइडियल सबमिट के माध्यम से कंटेंट कैसे राष्ट्रहित में बनाया जा सकता है , कैसे राष्ट्र को ध्यान में रखकर नई जनरेशन को ध्यान में रखकर क्रिएटिव कंटेंट क्रिएट किया जा सकते हैं इस पर चर्चा करेंगे, साथी ही लोगों को बताएंगे कि वो भी अन्य लोगों को जागरूक करें जिससे कि Instagram जैसे सोशल हैंडल का सही और राष्ट्र हित में इस्तेमाल हो सके ।
कब और कहां हैं कार्यक्रम ?
कार्यक्रम का आयोजन 13 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से 4:30 तक दिल्ली के मोती नगर स्थित Euphoria Mansion में किया जाएगा साथी ही Delhi Darpan Tv यूट्यूब चैनल पर लाइव भी कार्यक्रम चलाया जाएगा ।
कार्यक्रम का क्या है उद्देश्य ?
13 अप्रैल को आयोजित होने वाले “इंस्टा आइडियल मीट” में इंस्टाग्राम के सही प्रयोग समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने , बुज़ुर्गो , महिलाओं, युवाओं को हनी ट्रैप और आर्थिक धोखाधड़ी से बचाने । और इन सभी चीजों को एक कानूनी पहलू में तैयार करने पर विचार किया जाएगा ।
आयोजन होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में जो मुख्य रूप से अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं उसमें राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर श्री इंद्रजीत सिंह , श्री मोहन बंसल , श्रीमती अर्चना कुकरेजा , एडवोकेट सुभाष कुकरेजा तथा आर . के गुलाटी मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं । इसके अलावा 13 प्रान्तों के प्रतिनिधिमंडल भी अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे ।
तो दिल्ली वालों तैयार हो जाओ आने वाली 13 तारीख को इस भव्य और उत्साह से भरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ।