- अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
नए वक्फ संशोधन बिल के संसद में पास होने के बाद इसके समर्थन में रविवार को ओखला के शाहीन बाग में ‘क्लीन ओखला ग्रीन ओखला’ संगठन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
कार्यक्रम के संयोजक शहजाद अली इदरीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वक्फ संशोधन बिल को लाने की सराहना और समर्थन में किया गया है. उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारी एक धन्यवाद प्रस्ताव भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के माध्यम से भेजा जाएगा.
कार्यक्रम का आयोजन हाई टेंशन रोड, कैब शो रूम के पास, शाहीन बाग, ओखला में किया गया. धन्यवाद समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की भारी तैनाती की गई थी, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. समारोह में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही ‘मोदी हमारा भाई है’ के नारे लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्थन और आभार जताया. संगठन के सदस्यों और आम जनता ने वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम समाज के हित में बताया और कहा कि यह बिल आगे जाकर पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा.