- अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली कैंट में रविवार की रात एक सरफिरे आशिक ने सब्ज़ी काटने वाले चाक़ू से एक महिला पर ताबड़तोड़ वार किये. और यह सरफिरा यही रुका इसके बाद इसने उसी चाक़ू से खुद पर भी वार किये और गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस वहां पहुंच गई और दोनों को ज़ख़्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया. जहाँ दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने देर रात दोनों का बयान लिया और मामला दर्ज कर लिया है. और पुलिस फ़िलहाल दोनों के घरवालों से पूछताछ कर रही है.
लड़का और लड़की कौन थे और उनके बीच क्या विवाद चल रहा था? अभी इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि ये लव ट्रएंगल का मामला हो सकता है. हालांकि, पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.