Thursday, April 17, 2025
spot_img
Homeदिल्ली NCRदिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस का हमला: ‘डबल इंजन सरकार नाकाम,...

दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस का हमला: ‘डबल इंजन सरकार नाकाम, हर दिन 20 नवजात शिशुओं की मौत’

– दिल्ली दर्पण ब्यूरो 

नई दिल्ली, 7 अप्रैल 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दिल्ली की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भाजपा और पिछली केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला। यादव ने कहा कि राजधानी में हर दिन 20 नवजात शिशुओं की मौत हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है। 2023 में 7439 नवजात शिशुओं की मृत्यु के आंकड़े पेश करते हुए उन्होंने इसे डबल इंजन सरकार की विफलता करार दिया।

यादव ने कुपोषण, एनआईसीयू की कमी, इमरजेंसी सिजेरियन सुविधाओं का अभाव और दवाओं की किल्लत को शिशु मृत्यु दर बढ़ने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के ट्रिलियन पावर वाले दावों के उलट अमेरिका में प्रति हजार जन्म पर 5-6 शिशु मरते हैं, जबकि दिल्ली में यह दर कहीं अधिक है।

2020 से 2023 तक शिशु मृत्यु दर में लगातार बढ़ोतरी का हवाला देते हुए यादव ने अस्पतालों में दवाओं और उपकरणों की कमी पर सवाल उठाए। उन्होंने एम्स, जीटीबी, दिल्ली कैंसर संस्थान जैसे बड़े अस्पतालों में जरूरी दवाओं और डायलिसिस सुविधाओं के अभाव की आलोचना की। यादव ने कहा, “भाजपा आयुष्मान योजना का ढोल पीटती है, लेकिन कैंसर मरीजों के लिए 20-30 हजार की दवाएं तक उपलब्ध नहीं। कांग्रेस सरकार में हर इलाज मुफ्त था।”

उन्होंने भाजपा से दिल्ली के अस्पतालों की बदहाली सुधारने की मांग की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments