– दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली, 5 अप्रैल 2025 – दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अष्टमी के पावन दिन अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में कन्या पूजन कर सनातन परंपरा और सेवा भाव का अनूठा उदाहरण पेश किया। सर्वोदय कन्या विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने नन्ही कन्याओं के पैर धोए, उन्हें उपहार दिए और प्यार से भोजन कराया। लेकिन एक बच्ची के आंसुओं ने इस आयोजन को और खास बना दिया।
“तुम्हारी हर तकलीफ दूर करूंगी”
कार्यक्रम के दौरान एक बच्ची रोते हुए बोली, “हमारे घर में गंदा पानी आता है।” यह सुनते ही रेखा गुप्ता भावुक हो गईं। उन्होंने बच्ची को गले लगाया, उसके आंसू पोंछे और भरोसा दिलाया, “बेटी, मैं सब ठीक करूंगी।” यह मार्मिक दृश्य वहां मौजूद हर शख्स के दिल को छू गया। CM ने कहा, “मैं पिछले 20 सालों से हर नवरात्रि पर कन्या पूजन करती हूं। यह मेरी आस्था और सेवा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि बेटियों को सम्मान, सुरक्षा और सुविधाएं मिलें, और मैं इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

बच्चियों की दुआएं: “दीदी को PM बनाएं”
कन्या पूजन के इस आयोजन में बच्चियों की खुशी और भावनाएं देखते ही बनती थीं। एक बच्ची ने कहा, “दीदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहिए,” तो दूसरी ने रोते हुए कहा, “हमें ऐसी CM हमेशा चाहिए।” रेखा गुप्ता ने हर बच्ची से बात की, उनकी छोटी-छोटी समस्याएं सुनीं और उन्हें मां की तरह गले लगाकर ढांढस बंधाया। यह नजारा उनकी संवेदनशीलता और जनता से जुड़ाव को दर्शाता है।

आयुष्मान योजना का तोहफा
अष्टमी के दिन ही दिल्ली को एक और बड़ी सौगात मिली। आयुष्मान योजना का MOU साइन हो गया और यह योजना अब दिल्ली में लागू हो गई है। रेखा गुप्ता ने कहा, “मेरी हर योजना जल्द जमीन पर उतरेगी ताकि दिल्ली की बेटियों और परिवारों को इसका लाभ मिले।” सनातन परंपरा और जनकल्याण को जोड़ते हुए CM ने एक बार फिर अपनी प्राथमिकताएं साफ कीं।
“सनातन को सम्मान देने वाली CM”
इस आयोजन में स्थानीय बीजेपी नेता और गणमान्य लोग भी शामिल हुए। निगम पार्षद अमित नागपाल ने कहा, “सनातन परंपराओं को सम्मान देने का काम हमारी CM ही कर सकती हैं। शालीमार बाग उनके इस प्रयास का आभारी है।” जिला बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने इसे मोदी जी के विजन से जोड़ा और कहा, “रेखा गुप्ता ने हर बच्ची की बात सुनी और उन्हें गले लगाया। यह उनका सच्चा सेवा भाव है।”
मुख्यमंत्री, फिर भी जनता की अपनी
मुख्यमंत्री बनने के बाद भी रेखा गुप्ता का अपने क्षेत्र और लोगों से जुड़ाव कम नहीं हुआ। बच्चियों के आंसू पोंछते हुए, उनकी समस्याएं सुनते हुए और उन्हें गले लगाते हुए वह एक सनातन प्रेमी नेता के साथ-साथ मां और बहन की भूमिका में नजर आईं। यह आयोजन उनकी सादगी, संवेदनशीलता और सेवा भाव का जीता-जागता सबूत बन गया।