- अंशु ठाकुर, दिल्ली दर्पण टीवी
साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कापसेहड़ा इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहाँ रोलर कोस्टर की राइड के दौरान झूले का स्टैंड टूट गया , जिस वजह से वहां मौजूद एक 24 वर्षीय युवती निचे गिर गयी . जिसके बाद उसे नज़दीकी अस्पताल मेंभर्ती करवाया गया. पर महिला गंभीर रूप से घायल थी और इस वजह से डॉक्टरों ने उसे मणिपाल अस्पताल में रेफेर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
आपको बता दे कि जिस महिला की मौत हुई उसका नाम प्रियंका है और वो अपने मंगेतर निखिल के साथ वाटर पार्क घूमने गयी थी जिस दौरान ये हादसा हो गया. इस घटना के बाद से ही प्रियंका का मंगेतर निखिल सदमे में है. और निखिल ने वाटरपार्क पर लापरवाही के आरोप लगाए है.
प्रियंका एक इन्शुरन्स कंपनी में काम करती थी और प्रियंका के पिता एक आईपीएस के यहाँ कुक का काम करते थे. प्रियंका की शादी अभी हाल में जनवरी के महीने में तय हुई थी और अगले साल उसकी शादी होने वाली थी.

निखिल मुख्या रूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और साइप्रस रहता था और वो 8 मार्च को ही भारत आया था . जिसके बाद प्रियंका और निखिल दोनों ने साथ घूमने का प्लान बनाया और दोनों दिल्ली के कालका जी मंदिर और वृन्दावन घूमने गए थे. निखिल शनिवार को वापस साइप्रस जाने वाला था और वापस जाने से पहले दोनों ने एक बार फिरसे साथ घूमने का प्लान बनाया .
प्रियंका और निखिल दोनों दोपहर करीब एक बजे कापसेहरा बॉर्डर के पास मौजूद फन एंड फ़ूड विलेज पहुंचे जहाँ दोनों ने पुरे दिन वाटर पार्क में घूमने के बाद शाम 6 बजे के करीब रोलर कोस्टर राइडर के लिए पहुंचे . रीद के दौरान दोनों आस पास ही बैठे थे. और जब झूला ऊपर गया तो उस दौरान दोनों ने अपनी आँखें बंद कर राखी थी. और तभी कुछ देर में आस पास शोर होने लगा कि लड़की निचे गिर गयी और जब निखिल ने आँखे खोली तो उसने देखा कि प्रियंका निचे गिरी हुई है जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और झूले को निचे करवाया.
निखिल के अनुसार जब तक वो निचे आया तब तक वाटर पार्क के स्टाफ प्रियंका को एम्बुलेंस से ले जा चुके थे. प्रियंका इतनी तेज़ी से निचे गिरी थी जिसकी वजह से उसकी टीशर्ट भी फट गयी थी. जिसके बाद स्टाफ में से किसी ने उसे अपनी टीशर्ट पहनाई थी.
वाटर पार्क स्टाफ प्रियंका को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए जहाँ उसे अंदर नहीं ले जाया गया पर डॉक्टर ने एम्बुलेंस में ही आकर प्रियंका की हालत दिल्ली और उसे मणिपाल अस्पताल ले जाने को कहा. जब प्रियंका मणिपाल अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
निखिल और प्रियंका के घरवालों ने वाटर पार्क पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की गुहार लगाई है. वहीँ पुलिस ने निखिल के बयानों को सुनते हुए मामला दर्ज़ कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.