-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली, 8 अप्रैल 2025: विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के सम्मान में दिल्ली के चांदनी चौक में 11 अप्रैल 2025 को शाम 5:30 बजे एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा फतेहपुरी से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी। इसमें चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री और स्वागत अध्यक्ष रेखा गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कूचा महाजनी के दुकानदारों से फूल-मालाओं और जलपान के साथ यात्रा का स्वागत करने की अपील की। इसके बाद 12 से 14 अप्रैल तक माधवदास पार्क, लाल किला मैदान में शाम 6 से रात 9 बजे तक महानाट्य महामंचन का आयोजन होगा। शाम 5 बजे से सम्राट के जीवन दर्शन पर प्रदर्शनी और चटपटे व्यंजनों के स्टॉल भी शुरू होंगे।
सिंघल ने सभी से परिवार सहित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी संस्कृति को जानने का आग्रह किया। अधिक जानकारी के लिए बने रहें!