– दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2025: नॉर्दर्न रेलवे की जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य इमरान खान ने रेल मंत्री को एक पत्र लिखकर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर पार्किंग से जुड़ी एक बड़ी समस्या की ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने पार्किंग टोकन खो जाने पर लगने वाले ₹200 के जुर्माने को अनुचित बताते हुए इसके लिए वैकल्पिक समाधान सुझाए हैं।
इमरान खान ने अपने पत्र में लिखा कि स्टेशन पर गाड़ी पार्क करने के लिए यात्रियों को एक टोकन दिया जाता है और पार्किंग शुल्क पहले ही अदा कर दिया जाता है। लेकिन अगर टोकन गलती से खो जाता है, तो एग्जिट गेट पर ₹200 का भारी जुर्माना वसूला जाता है। यह नियम यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है, क्योंकि जल्दबाजी या अनजाने में टोकन गुम होना आम बात है।
उन्होंने रेल मंत्री से इस नियम पर पुनर्विचार करने की मांग की और सुझाव दिए कि टोकन खोने की स्थिति में पार्किंग रसीद या डिजिटल रिकॉर्ड से गाड़ी की पुष्टि की जाए। इसके अलावा, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) सिस्टम लागू करने और जुर्माने की राशि को कम करने की भी बात कही। उनका कहना है कि इससे यात्रियों पर अनावश्यक वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा और उनकी सुविधा बढ़ेगी।
इमरान खान ने उम्मीद जताई कि रेल मंत्रालय इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेगा और यात्रियों को राहत देने के लिए कदम उठाएगा।