-दिल्ली में सरकार बदली , दिल्ली पुलिस ने भी बदले तेवर
-नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने छेड़ी की अपराध-अपराधियों के खिलाफ जंग
-100 से ज्यादा लोग गिफ्तार ,बड़ी मात्रा में हथियार और नशा बरामद
-डीसीपी भीष्म सिंह की अपील , जनता भी करे पुलिस का सहयोग
– दिल्ली दर्पण ब्यूरो दिल्ली,
दिल्ली पुलिस उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस अपराधियों और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ दिया है। अभी दो दिन पूर्व के विदेश नागरिक के साथ हुयी झपटमारी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कामयाबी के तुरंत बाद आज पुलिस ने इस अभियान तहत अलग -अलग इलाकों और मामले में जिला पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध हथियार ,अवैध शराब ,चोरी की मोटरसाइकिल, और नगदी भी बरामद की है।
जिला पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी , जुआ पर प्रहार करते हुए भारी मात्रा में हथियार , अवैध शराब की भी बरामद की है। पुलिस ने पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 360.5 लीटर अवैध शराब जब्त कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह अवैध शराब पड़ोसी राज्यों से लाकर आस पास के इलाकों में सप्लाई की जा रही थी। ऐसी ही एक बड़ी कामयाबी पुलिस को अवैध हथियारों की बरामदगी के साथ मिली है। सड़क पर स्नेचिंग और लूट जैसे वारदातों पर शिंकजा कसते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को 10 चाकू , 6 देशी पिस्तौल , 6 जिंदा कारतूस और चोरी की दो मोटरसाइकिल मिली है। जिला पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पनपपने की पूरी संभावना है।

इसी तरह जुए , सट्टे और नशे के खिलाफ सख्ती ने भी असर दिखाया है। नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ने जुए के अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 42 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 68,350 रुपये की रकम और जुए से जुड़े सामग्री भी जब्त की है।
नार्थ वेस्ट जिला पुलिस नशा और नशा तस्करी के खिलाफ भी ख़ास सख्ती बारात रही है। जिला पुलिस द्वारा 472 ग्राम गांजा जब कर नशा बेचने और खरीदने वाले 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कोशिस है की इस गिरफ्तारी और जब्ती के बाद जांच को आगे बढ़ाते हुए इसकी सप्लाई चेन का भी पता लगाए ताकि नशा तस्करों के इस गिरोह की जड़ को ख़त्म किया जा सकते।
जिला पुलिस आयुक्त भीष्म सिंह ने इस अभियान पर जिला पुलिस को तो बधाई दी ही है साथ ही जनता से भी अपील की है कि वह आगे आकर पुलिस की मदद करें। अपराध और अपराधियों की सूचना दें। ताकि दिल्ली सभी नागरिकों के लिए सुरक्षित माहौल बना सकें।
उत्तर जिला पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ अचानक छेड़ी जंग से अपराधियों में तो खौफ है ही , लोगों में भी भरोसा जगा है की दिल्ली की बदली सरकार के बाद दिल्ली में कानून व्यवस्था का माहौल भी भी बदलेगा।