Tuesday, April 15, 2025
spot_img
Homecrime news"पुलिस की जान खतरे में, रेल में सुविधा दो!"- इमरान खान की...

“पुलिस की जान खतरे में, रेल में सुविधा दो!”- इमरान खान की पीएम से गुहार

– दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली: “जो पुलिस हमारी रक्षा के लिए दिन-रात दौड़ती है, उनकी जान को रेल में क्यों खतरे में डाला जाए?” यह सवाल उठाया है इमरान खान ने, जो नॉर्दर्न रेलवे की उपभोक्ता समिति के सदस्य हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें पुलिस वालों की परेशानियों और उनके दर्द को का दर्द बयां किया है।

इमरान बताते हैं कि ड्यूटी पर जाने वाले पुलिसकर्मियों को ट्रेन में पक्की सीट तक नहीं मिलती। भीड़भाड़ वाले डिब्बों में वे अपराधियों को लेकर चलते हैं, जहां न उनकी जान सुरक्षित है, न काम आसान। पिछले साल 27 बार पुलिस वालों पर खतरा मंडराया, 3 बार तो अपराधी ही भाग गए। यह सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए!

उन्होंने पीएम से हाथ जोड़कर कहा, “पुलिस के लिए रेल में खास सीटें और सुरक्षित डिब्बे दें। ये वर्दी वाले हमारे अपने हैं, इन्हें सहारा दो, ताकि ये बिना डर के हमारी हिफाजत कर सकें।” इमरान खान ने देशभर के सभी राज्यों और दिल्ली पुलिस की इस बड़ी समस्या को समझा है जिस पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो। अब जब इमरान रेलवे की उपभोक्ता समिति के सदस्य बने तो और उन्होंने इस मांग को रखा है। अब देखना है कि भारत सरकार इन जांबाजों की पुकार कब सुनती है!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments